अपरहण के बाद बालक की हत्या, दो आरोपी हिरासत में

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 3:25 PM IST

Police recovered the body of the boy

करौली शहर में शनिवार को अपहरण हुए 12 वर्षीय बालक (kidnapped 12 year old child ) का शव पांचना पुल के पास मिला. शव मिलने की सूचना के बाद परिजन और समाज के लोग ने जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

करौली. शहर में शनिवार शाम को हुए 12 वर्षीय बालक के अपहरण के बाद रविवार को बालक (kidnapped 12 year old child ) का पांचना पुल के पास शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, बालक के शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजन और समाज के लोग जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए. हालांकि, अब धरना समाप्त हो गई है. पुलिस ने बालक का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

करौली शहर के गणेश गेट निवासी पप्पू पुत्र राहुल उर्फ गोलू का शनिवार शाम को अपहरण हो गया था. अपहरण के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी के सिपाही ऋषिकेश मीणा ने अपहरण करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. आरोपियों ने बच्चे का मर्डर कर शव को पांचना पुल के पास फेंकने की बात को कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पीआर मीणा ने क्या कहा...

पढ़ें: Jaipur Kidnapping Case: अगवा कर लाए व्यक्ति को झालावाड़ पुलिस ने छुड़ाया, एक आरोपी गिरफ्तार

समाज के लोग बैठे धरने पर बैठे : वहीं, बालक का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों और परिजन अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. समाज के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया. वहीं, पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, नौकरी देने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, अब धरना समाप्त हो गया है.

दो-तीन दिन से घर मे रुके हुए थे अपरहरणकर्ता : कोतवाली थाना अधिकारी उदयभान के अनुसार बालक का अपहरण करने वाले दोनों अपहरणकर्ता दो-तीन दिन से बालक के घर पर ही रुके हुए थे. थाना अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम को बच्चे के अपरहण की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 1 घंटे के अंतराल में ही दोनों आरोपियों को मासलपुर चुंगी के पास से पकड़ लिया था और हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बच्चे को किसी दूसरे व्यक्ति को सौंपने की बात कही और पुलिस को गुमराह करते रहे.

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बालक का मर्डर कर शव पांचना पुल के पास डालने की बात बताई. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई करेगी.

Last Updated :Sep 18, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.