सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर हमारी आतंकियों से सहानुभूति है तो केंद्र प्रदेश सरकार को करे बर्खास्त

सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर हमारी आतंकियों से सहानुभूति है तो केंद्र प्रदेश सरकार को करे बर्खास्त
Rajasthan assembly Election 2023, जोधपुर में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा- ''अगर हमारी आतंकियों से सहानुभूति है तो केंद्र प्रदेश सरकार को बर्खास्त करे.''
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के उदयपुर में दिए उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें पीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. पीएम मोदी के उस बयान पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि अगर हमारी सरकार आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है तो केंद्र को प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. साथ ही सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे और सट्टा बाजार पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सर्वे वाले मेरे पास भी आए थे और हमसे पैकेज मांग रहे थे. दरअसल, रविवार को जोधपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने उक्त बातें कहीं.
प्रदेश सरकार को बर्खास्त करे केंद्र : गहलोत ने कहा कि उदयपुर में पीएम ने कन्हैयालाल प्रकरण को लेकर कहा था कि हमारी सरकार आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है. अगर हमारी सरकार की आंतकियों के प्रति अंश मात्र भी सहानुभूति है तो केंद्र सरकार के पास अधिकार है कि वो राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकती है, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. अगर ऐसा है तो हमारा सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम का इससे हलका बयान किसी सरकार को लेकर नहीं हो सकता है. वो लोगों को भड़का रहे हैं.
भाजपा के पास ध्रुवीकरण ही एक मात्र चारा : साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार चुकी है. पहले मेरे नाम को लेकर भाषण देते थे और मोदी वर्सेज गहलोत के बीच चुनाव की चर्चा होती थी, लेकिन अब नहीं बोलते हैं, क्योंकि वो डर गए हैं. पीएम और अमित शाह के पास सिर्फ अब धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण ही एक मात्र चारा शेष बचा है, जो यहां चलने वाला नहीं है.
सर्वे और सटोरियों से डरने की जरूरत नहीं : सीएम ने कहा कि टीवी मीडिया के सर्वे दबाव में हो रहे हैं. पिछले दिनों कई सर्वे आ चुके हैं. एक कंपनी वाले मुझ से भी मिले थे. वो पैकेज की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके लिए हम तैयार नहीं हुए. गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको किसी की परवाह नहीं करनी है. आपकी सरकार बनने जा रही है. सटोरियों की तरफ नहीं देखना है. फलौदी का सट्टा बाजार क्या कह रहा उस पर बिल्कुल ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत बोले- ठोस चुनावी मुद्दा नहीं तो नॉन इशू को इशू बना रही भाजपा
कायलाना झील के पास स्थित एक निजी होटल में आयेाजित सम्मेलन में गहलोत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि आप लोगों को सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जनसंपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिवाली पर हमारी प्रस्तावित सात गारंटियां हमारे संकल्प हैं, जिन्हें हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि दिवाली हमारे राजस्थान को नंबर एक बनाने का संकल्प देने वाली दीपावली है. हमारी योजनाओं का गांवों और शहरों में अंडर करंट दौड़ रहा है. कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है. जनता के बीच जाकर सरकार के काम के बारे में बताइए.
वहीं, इस सम्मेलन में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण ली. सम्मेलन में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर प्रत्याशी शहजाद खान, नगर निगम उत्तर महापौर कुति देवड़ा, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी सलीम खान मौजूद रहे.
