Youth Damaged Idols in Temple : युवक को पेड़ से बांध कर उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:53 PM IST

Damaging Idols in Temple

झुंझुनू में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाने का वीडियो वायरल हो (Youth hung upside down from tree ) रहा है. लोगों के अनुसार युवक ने मंदिर में प्रतिमाओं को खंडित किया था, जिसके चलते उसे पेड़ से बांध कर उल्टा लटका दिया.

युवक को पेड़ से बांध कर उल्टा लटकाया

झुंझुनू. उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को कुछ लोगों ने पेड़ से उल्टा बांध रखा है. मामला उदयपुरवाटी के वार्ड 18 का स्थित भैरव घाट घूमचक्र नाले का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने मोहल्ले में स्थित मंदिर की प्रतिमाओं को खंडित किया था.

स्थानिय लोगों ने बताया कि उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना. युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा. इसीलिए उसे उल्टा लटकाया था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को नीचे उतरवाया. मामला रविवार का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. असामाजिक तत्वों ने प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित की, स्थानीय लोगों में आक्रोश...जांच में जुटी पुलिस

युवक के खिलाफ मामला दर्ज : थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि झुंझुनू रोड पर स्थित घाट नाला में रहने वाले एक युवक ने शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया. वार्ड नंबर 18 निवासी बिरजू पुत्र बाबूलाल खटीक ने उदयपुरवाटी थाने में मूर्तियों को खंडित करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दी है. परिजनों के रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. उदयपुरवाटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मूर्ति खंडित करने से गुस्साए लोगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को नीचे उतारा. थाना अधिकारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. इस बात की भी जांच की जाएगी.

Last Updated :Jan 16, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.