ये हैं राजस्थान के सबसे छोटे कद के छात्र संघ अध्यक्ष, कॉलेज में जीता सबका दिल

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:06 PM IST

shortest height student union president

छात्रसंघ चुनाव को लेकर जारी चर्चाओं की सुर्खियों में झुंझुनू के विकास गुर्जर छाए हुए हैं. झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी के केदारनाथ मोदी महाविद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले विकास गुर्जर की हाइट महज सवा तीन फीट की है.

झुंझुनू. कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले विकास गुर्जर का कद भले ही छोटा हो, लेकिन उनके (Rajasthan Dwarf student union president) ख्वाब ऊंचे हैं. छात्र संघ अध्यक्षों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सवा तीन फीट के कद वाले छात्रसंघ अध्‍यक्ष विकास गुर्जर की हो रही है. संभवतः यह राजस्थान में सबसे कम कद वाले छात्रसंघ अध्यक्ष हैं.

झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी के केदारनाथ मोदी महाविद्यालय का यह छात्र जन्म से ही दिव्यांग है. तीन भाइयों में सबसे बड़े 22 साल (Jhunjhunu student election) के विकास गुर्जर ने कॉलेज में हर किसी का दिल जीता है. पिता तेजा राम खेती करते है. दोनों छोटे भाई विनोद व सचिन भी पढ़ाई कर रहे है. विकास की हाइट महज सवा तीन फीट है.

पढ़ें. महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात

जीत के बाद विकास का विजयी जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. विकास गुर्जर ने रूपल सैनी (shortest height student union president) को 132 वोटों से हराया है. बता दें कि विकास गुर्जर ने एसएफआई प्रत्‍याशी के रूप में छात्रसंघ चुनाव में भाग्‍य आजमाया था. ये गुढ़ागौड़जी इलाके के गांव ककराना के रहने वाले हैं. विकास गुढ़ागौड़जी के सरकारी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.