बिजली चोरों के खिला अभियानः विद्युत विभाग की छापामार कार्रवाई में 14 लाख 85 हजार रुपए की वीसीआर भरी गई

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:50 PM IST

विद्युत विभाग, electrical department

अजमेर विद्युत निगम ने रविवार को झुंझुनू में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामार अभियान चलाया गया. इनमें से बिजली चोरी के 69 मामले पकड़े गए. दोषी उपभोक्ताओं की 14 लाख 85 हजार रुपए की वीसीआर भरी गई.

झुंझुनू. अजमेर विद्युत निगम ने रविवार को झुंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में शहर और एईएन ऑफिस के अधीन गांवों में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामार अभियान चलाया. जिसके तहत करीब चार घंटे तक चले अभियान के लिए आठ सतर्कता दल गठित किए गए. जिनकी अगुवाई चिड़ावा एक्सईएन अशोक चौधरी और एक्सईएन विजिलेंस झुंझुनू पवन मीणा ने की.

पढ़ेंः अलवर में गैंग रेप: पीड़िता को सरकारी नौकरी, 20 लाख का मुआवजा देने की मांग

गठित टीम की ओर से तड़के साढ़े तीन बजे से सुबह सात बजे तक ये अभियान चलाया गया. जिसमें 147 संदिग्ध कनेक्शनों की जांच की गई. इनमें से बिजली चोरी के 69 मामले पकड़े गए. दोषी उपभोक्ताओं की 14 लाख 85 हजार रुपए की वीसीआर भरी गई.

इन उपभोक्ताओं ने बिजली लाइन-पोल, डीपी, मिनी ट्रांसफार्मर से अपने घरों तक सीधे तार जोड़ रखे थे. जिनसे एसी, कूलर चलाए जा रहे थे. सर्तकता दलों ने चिड़ावा शहर के अलावा नरहड़ देवरोड, ओजटू, खेमू की ढाणी, अडूका, पिचानवां, ब्राह्मणों की ढाणी, बिगोदना, श्योपुरा, गोदारों का बास, इस्माइलपुर, खुडिया, आलमपुरा, किढ़वाना, लाखू, चौहानों की ढाणी, मावंडिया की ढाणी और डालमिया की ढाणी में एक साथ छापेमारी की.

पढ़ेंः कोटा में आकाशीय बिजली बच्चों पर कहर बनकर गिरी, 4 की मौके पर मौत, 5 घायल

आठ सतर्कता दलों में 42 फीडर इंचार्ज भी शामिल किए गए. जिनका नेतृत्व चिड़ावा एईएन कृष्ण कुमार डिग्रवाल, एईएन विजिलेंस आरपी बरबड़ जेईएन अरुण बड़सीवाल और संदीप फोगाट चिड़ावा, मनीष मान नरहड़ संदीप मीणा पिलानी, राहुल सैनी सूरजगढ़, अंकित राव सुलताना और अशोक सैनी चनाना ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.