Gehlot in Jhunjhunu : सीएम बोले- सरकार ने गरीब को केंद्रबिंदु में रखकर काम किया है

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:50 PM IST

CM Gehlot in Jhunjhunu

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले के गुढ़ा में सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेंद्र सिंह गुढ़ा के निजी कार्यक्रम में भाग (CM Gehlot in Jhunjhunu) लेने पहुंचे. यहां उन्होंने उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग के विजेताओं को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया. साथ ही अपनी सरकार को गरीब के हित में काम करने वाली सरकार बताया.

झुंझुनू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को झुंझुनूं जिले के गुढ़ा में सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), (CM Gehlot in Jhunjhunu) पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेंद्र सिंह गुढ़ा के निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जहां सीएम ने अपनी सरकार को गरीबों के हित में काम करने वाली सरकार बताया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार से शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी नरेगा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना के तहत 800 करोड़ रुपए (CM Gehlot on Urban Employment) का प्रावधान कर शहरी लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई है. उन्होंने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में राज्य भर में पावर प्लांट बनाए गए, जिसकी बदौलत आज राजस्थान में हवा, सौर ऊर्जा और कोयले से बिजली पैदा हो रही है. गहलोत राज्य सरकार की ओर से बिजली के बिल में अनुदान देने से 7 लाख किसानों को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से लंबित 3.5 लाख कनेक्शन अगले 2 सालों में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दी गई है, जिससे लाखों परिवारों को फायदा मिला है.

राज्य सरकार करवाएगी मुफ्त इलाज : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में जनता महंगाई से दुखी है. ऐसे में हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों के खर्चे कम हों और उनकी बचत हो सके. इसीलिए राज्य सरकार की ओर से चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपए तक का कवर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंग प्रत्यारोपण पर पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. इससे प्रदेश के 1.35 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. गहलोत ने बताया कि आज राज्य सरकार की ओर से सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस आदि सुविधाएं निशुल्क दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति रही है कि बूढ़े मां-बाप का अंतिम समय तक इलाज करवाया जाता है. चाहे घर या गहने बिक जाएं. लेकिन राज्य सरकार अब लोगों का मुफ्त इलाज करवाती है, जिससे न घर बिकता है, न गहने बिकते हैं.

पढ़ें. PM के रेवड़ी वाले बयान पर गहलोत का पलटवार, कहा- रोजगार और मुफ्त इलाज देना सरकार की जिम्मेदारी

महिला मुखिया को स्मार्टफोन: उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत दुर्घटना होने पर मिलने वाले बीमा कवर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि न केवल सड़क दुर्घटना बल्कि पानी में डूबना, छत से गिरना इत्यादि दुर्घटना पर भी 5 लाख रुपए का बीमा कवर राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने 1.35 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन देने और 3 साल इंटरनेट सेवा देने की जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में ज्ञान ही ताकत है और स्मार्ट फोन ज्ञान का पावर (Free Smartphones to Rajasthan Woman) हाउस है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में लोग घरों में बंद रहे, लेकिन स्मार्ट फोन से पढ़ाई की. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं थे, वे भी अब स्मार्ट फोन मिलने से पढ़ाई कर सकेंगे.

उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बारे में कहा कि अब इन स्कूलों में प्रवेश की होड़ लगी रहती है. अशोक गहलोत नई पीढ़ी के बच्चों को लेकर कहा कि अंग्रेजी भाषा सीखने के बाद दुनिया में उन्हें कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सावित्रीबाई फूले ने जो महिला शिक्षा की अलख जगाई थी, वह झुंझुनूं में कायम है. उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन के क्षेत्र में भी राज्य सरकार बेहतरीन काम कर रही है. सड़क और संचार के साधनों से ही उद्योग और विकास होता है. गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला गया है.

खेलों को लेकर सकारात्मक माहौल: उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से खेलों के प्रति बने सकारात्मक (CM Gehlot on Rural Olympics) माहौल के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरी दी है. वहीं पदक विजेताओं को भी एक से तीन करोड़ रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की है. इससे खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार अच्छे मैदान और खेल की अन्य सुविधाओं के विकास में कमी नहीं रखेगी. राज्य सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी मिलेगी.

गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल में किए गए बेहतरीन प्रबंधन से दुनिया भर में राज्य का नाम हुआ है. वहीं लम्पी रोग के नियंत्रण के लिए भी राज्य सरकार ने प्रभावी कार्य किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग के विजेताओं को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया.

पढ़ें . धोरों की धरती पर ग्रामीण ओलंपिक खेल, हर उम्र हर वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

गुढ़ा ने जताया सीएम का आभार: कार्यक्रम में सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गांव-गांव में स्कूल खुलवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले झुंझुनूं में केवल 1 सरकारी कॉलेज होता था. अब गांव-गांव में महिला कॉलेज तक खुल गए हैं. पहले केवल 12-13 स्वास्थ्य केंद्र थे, अब उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या शतक को पार कर गई है. गुढ़ा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. गुढ़ा चिंरजीवी योजना की वजह से लाखों लोगों का इलाज में सुविधा हुई है. उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी में भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुए 950 करोड़ रुपए बजट की योजना पर काम चल रहा है. अपने संबोधन में गुढ़ा ने जनता से अपील की कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराने, शहरी नरेगा लागू करने, मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद तो बनता है.

यह रहे मौजूद: इससे पहले उन्होंने सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पुत्र शिवम को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मंत्री गुढ़ा पूरी तरह जनता के लिए समर्पित हैं. गहलोत ने कहा कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जो मांगा, वो दिया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश, ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, किसान आयोग के अध्यक्ष और खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, तिजारा विधायक संदीप यादव, ,नगर विधायक वाजिब अली, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी, खेतड़ी नगर पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी और पूर्व प्रधान सविता खारवास मंच पर मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में संजय गुढ़ा, शिवम गुढ़ा, संतोष सैनी, दिलीप सैनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.