बीजेपी पार्षद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:07 PM IST

extortion sought from BJP councilor, Jhunjhunu news

राजस्थान में दिनोंदिन अपराधियों के मनोबल बढ़ रहा है. झुंझुनू के चिड़ावा में बीजेपी के पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष व पार्षद अनूप भगेरिया से 50 लाख की रंगदारी की (extortion sought from BJP councilor) मांग की है. रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के बीजेपी के पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष व पार्षद अनूप भगेरिया से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेट कॉल के जरिए ये रंगदारी मांगी गई है. वहीं रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

अनूप भगेरिया के अनुसार उनके पास 12 डिजिट वाले विदेशी नंबर से फोन आया. जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का आदमी बताया. उसने धमकी देते हुए पार्षद से 50 लाख रंगदारी की मांग की.

चिड़ावा पार्षद अनूप भगेरिया से रंगदारी की मांग

12 डिजिट वाले विदेशी नंबरों से ये फोन आया है. धमकी देने वाला अपने आपको गैंगस्टर संपत नेहरा का आदमी बता रहा था. भगेरिया के पास धमकी भरा पहला फोन गुरुवार शाम छह बजे आया. इसके बाद रात आठ और दस बजे के करीब दो और काॅल आए. वाट्सअप ऑडियो काॅल करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए मांगे. उसने रुपए नहीं देने पर उसने परिणाम भुगतने की बात कही है. बात करने वाला बदमाश हरियाणवी लहजे में बात कर रहा था.

यह भी पढ़ें. झालावाड़: अवैध संबंध के कारण युवक को जंगल में बुलाकर लोहे के सरिए से की थी हत्या...3 गिरफ्तार

दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दूसरे दिन शाम को दो काॅल उसी नंबर से आने के बाद पार्षद अनूप भगेरिया पुलिस थाने पहुंचे. इससे पहले रिंकू सोनी और उसका साथी युवक भगेरिया से मिलने आए. जिन्होंने अपने परिचितों के जरिए मामला निपटाने की बात कही. बीजेपी पार्षद ने उक्त दोनों युवक पर शक होने के कारण उनके खिलाफ रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पुलिस हरियाणा में दबिश देने में जुटी

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद हरियाणा में दबिश दी जा रही है. जिन लोगों के नाम रिपोर्ट में दिए गए उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.