राजस्थान में दो नदियों का संगम : आहू और चंवली नदी एक दूसरे में मिली, कई गावों में पेयजल का सपना होगा साकार

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:27 PM IST

Ahu and Chanwli river, Jhalawar news

झालावाड़ में रिवरलिंक प्रोजेक्ट के तहत दो नदियों को जोड़ा गया है. जिले के पिड़ावा में आहू और चंवली नदी को आपस में जोड़ा गया है. जिसके बाद दोनों नदियों को मिलाकर बांध से पानी छोड़ा गया.

झालावाड़. राजस्थान में पहली बार दो नदियों को जोड़ा गया है. आहू और चंवली नदी को आपस में जोड़ दिया गया है. यह प्रयोग झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में किया गया है. जिससे अब आहू नदी से व्यर्थ बहने वाला पानी चंवली नदी में आ जाएगा. उसके बाद चंवली बांध में स्टोर हो सकेगा. जिससे दर्जनों गांवों की प्यास बुझाई जा सकेगी.

झालावाड़ के पिड़ावा उपखंड क्षेत्र में आहू नदी और चंवली नदी का कृत्रिम संगम करवाया गया है. पहले मानसून के दौरान आहू नदी उफान पर रहती थी. जिससे उसका पानी व्यर्थ बह जाता था. वहीं पिड़ावा में ही मौजूद चंवली नदी पर बना चंवली बांध मानसून में भी खाली रह जाता था.

झालावाड़ में आहू और चंवली नदी को जोड़ा गया

बता दें कि बीते 10 साल में महज 2 बार ही चंवली का बांध भर पाया है. जिससे बांध के आसपास के गांवों में पर्याप्त पेयजल और सिंचाई की आपूर्ति नहीं हो पाती थी. ऐसे में जल संसाधन विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर केडी सांदू ने दोनों नदियों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव 2017 में राज्य सरकार को भेजा था. जिस पर तत्कालीन भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए बजट में इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दे दी थी.

इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम किया जा रहा था. ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है और इससे पानी भी छोड़ दिया गया है. अब आहू नदी का पानी चंवली नदी से मिलते हुए बांध में आने लग गया है.

यह भी पढ़ें. Weather Update : बीते 24 घंटे में 12 से अधिक जिलों बरसे बादल, आज इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि आहू नदी को चंवली नदी से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. इसके लिए 5 किलोमीटर लंबी नहर बनाकर दोनों नदियों को जोड़ा गया है. इस नहर को 8 मीटर चौड़ी और 1.70 मीटर गहरी किया गया है. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 15 करोड़ की लागत आई है. उन्होंने बताया कि पहले चंवली बांध से रोजाना 31 गांवों में 50 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाती थी लेकिन कई बार गर्मियों में चंवली बांध में पानी की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों से जूझना पड़ता था. ऐसे में अब आहू नदी को जोड़ने से चंवली बांध में भरपूर पानी होगा. जिससे अधिक गांवों में सुचारु रूप से पानी की सप्लाई की जा सकेगी.

आहू और चंवली नदी को जोड़ने का प्रोजेक्ट पूरा होने पर झालरापाटन से विधायक और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विटर पर खुशी जताई है और क्षेत्रवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का सपना झालावाड़ में आहू और चंवली के जुड़ने से पूरा हुआ है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.