मारपीट के बाद युवक लापता, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:53 PM IST

Youth Beaten Brutally in Jhalawar

झालावाड़ जिले में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद से (Youth Beaten Brutally in Jhalawar) ही युवक लापता है. वहीं युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बदमाश युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. युवक की तलाश की जा रही है.

झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद एक युवक दो दिनों से लापता है. परिजनों ने पुलिस में मामला (Video of Youth Beaten Brutally in Jhalawar) दर्ज कराया है. वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 7-8 लोग युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

लापता युवक अशोक के भाई दिनेश लोधा ने बताया कि वो रविवार दोपहर को परिजनों (Youth Beaten Brutally in Jhalawar) के साथ खेत पर भुट्टे की फसल काटने गया था. इस दौरान अशोक के पास किसी का फोन आया और वह वहां से निकल गया. इसके बाद वो घर नहीं लौटा. सोमवार दोपहर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया, जिसमें कुछ लोग अशोक को बेरहमी से पीट रहे थे.

मारपीट के बाद युवक लापता

परिजनों ने बताया कि अशोक से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने मारपीट करने वाले (Youth missing after assaulted in Jhalawar) दो व्यक्तियों की पहचान की है. परिजनों ने बताया कि मामला दर्ज कराने के लिए वे जावर तथा अकलेरा थानों के बीच भटकते रहे. जिसके बाद सोमवार देर शाम अकलेरा थाने में उनकी शिकायत दर्ज की गई.

पढ़ें. Udaipur Viral Video: राजस्थान के उदयपुर में युवक के साथ मारपीट, दिल दहला देने वाला Viral Video देख पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर अकलेरा डीएसपी गिरधर सिंह ने कहा कि परिजनों ने एक वीडियो के साथ युवक अशोक लोधा की (Youth assaulted in Jhalawar) गुमशुदगी की शिकायत दी है. हालांकि मामला जावर थाना क्षेत्र का है लेकिन पुलिस ने शिकायत ले ली है. युवक की तलाश की जा रही है. मामला अकलेरा क्षेत्र की परवन नदी की पुलिया का बताया जा रहा है. युवक अशोक लोधा जावर थाना क्षेत्र के सादला गांव तहसील मनोहरथाना का निवासी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 7 से 8 बदमाश अशोक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. परिजनों के मुताबिक अशोक 25 सितंबर से ही लापता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.