झालावाड़: कुएं में डूबने से दो बुजुर्गों की मौत, गांव में पसरा मातम

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:20 PM IST

2 old men died

झालावाड़ में एक ही कुएं में गिरने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अपने दोस्त को कुएं में गिरता देख दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी. गांव के दो बुजुर्गों के इस तरह हादसे के शिकार होने पर पूरे गांव में मातम पसर गया है.

झालावाड़: जिले के रटलाई थाना क्षेत्र में एक ही कुएं में 2 बुजुर्गों की डूबने से मौत हो गई. परिस्थितजन्य साक्ष्यों के आधार पर कहा जा रहा है कि दोनों का जान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चली गई.

उदयपुर में कुंए में गिरने से बालक की मौत, मां के साथ गया था खेत

बेटे ने देखा तो, पर देर हो गई: प्राप्त जानकारी के अनुसार रटलाई थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में खेत के कुएं में रघुनाथ मीणा नाम के बुजुर्ग के डूबने की खबर उसके बेटे को मिली.बेटे राधाकिशन ने ग्रामीणों को बुलाया और उसको कुएं से बाहर निकाल कर रटलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दूसरी मौत की सूचना बाद में: ऐसे में कुछ लोग अंतिम संस्कार करवा कर वापस उस कुएं की तरफ़ गए. ऐसे में उनको कुएं में एक और शव तैरता हुआ नजर आया. जिस पर लोगों ने उसे भी निकाला तो उसकी शिनाख्त बालचंद भील के नाम पर हुई. डूबने से उसकी भी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बुजुर्गों के खेत पास पास में ही है. जिससे ये लगता है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों की डूबने से मौत हो गई. अपने गांव के दो बुजुर्गों का साया उठने से गांव के लोग गमजदा हैं.

Last Updated :Aug 17, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.