हद हो गई! अस्पताल से चोर उड़ा ले गए ऑक्सीजन पाइप लाइन, घंटे भर मरीजों की अटकी रही सांस

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:30 AM IST

SRG Hospital jhalawar

इसे लापरवाही की हद न कहें तो क्या कहें! झालावाड़ के बड़े सरकारी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती के बावजूद ऑक्सीजन पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया गया (Oxygen Pipeline theft in Jhalawar Hospital). इस वजह से तकरीबन 1 घंटे तक ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे मरीजों की सांसें अटकी रही. ये वाकया मंगलवार देर रात का है.

झालावाड़. शहर के एसआरजी हॉस्पिटल (SRG Hospital jhalawar) में मंगलवार देर रात चोर परिसर से ही ऑक्सीजन की पाइप लाइन चुरा ले गए (Oxygen Pipeline theft in Jhalawar Hospital). नतीजतन तकरीबन 1 घंटे तक ICU में भर्ती मरीजों की जान पर बन आई. गनीमत रही कि समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई और कोई अनहोनी नहीं हुई. सूचना पर अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

डॉक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ की सूझबूझ: मंगलवार देर रात अचानक हुई घटना से सब चौंक गए. अस्पताल में हड़कंप मच गया. बड़ा हादसा हो सकता था. तकरीबन 60 मरीजों की जान आफत में थी. ऐसे वक्त में आनन-फानन में दौड़कर अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाॅफ मौके पर पहुंचे. तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. अस्पताल के टेक्नीशियन ने भी तुरंत टूटी हुई ऑक्सीजन गैस की लाइन को पुनः जोड़कर आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू करवाई. कुछ देर तक हुए इस सारे घटनाक्रम में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी धड़कनें यकायक बढ़ गई.

अस्पताल से चोर उड़ा ले गए ऑक्सीजन पाइप लाइन

पढ़ें-कोटा के अस्पताल में 3 घंटे तक बिजली गुल, महिला मरीज की मौत... परिजनों का आरोप- Oxygen बंद होने से गई जान

पुलिस से शिकायत: सूचना पर एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने ऑक्सीजन गैस की सप्लाई लाइन को चुरा लिया था इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. हॉस्पिटल के टेक्नीशियन सूचना पर मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन की आपूर्ति आईसीयू में शुरू करवा दी गई.

लापरवाह कौन!: इसके पहले भी हॉस्पिटल में बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं अस्पताल के कई उपकरणों पर भी चोर हाथ साफ कर चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज में कई बार चोरियों के घटनाक्रम कैद हो जाने के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है.

Last Updated :Nov 23, 2022, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.