झालावाड़ में अवैध मेडिकल क्लिनिक पर छापा, सीज कर दवाएं जब्त की गईं

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:02 PM IST

Etv Bharat

झालावाड़ में अवैध मेडिकल क्लिनिक पर चिकित्सा विभाग एवं स्टेट पीसीपीएनडीटी की टीम ने छापा (raid on illegal medical clinic in jhalawar) मारा. इस दौरान कागजात पूरे न होने पर क्लीनिक सीज कर दवाएं जब्त कर ली गई हैं.

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी कस्बे में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक (raid on illegal medical clinic in jhalawar) को चिकित्सा विभाग एवं स्टेट पीसीपीएनडीटी की टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है. इसके साथ ही क्लिनिक में अवैध रूप से रखी लगभग 158 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयों व अन्य मेडिकल उपकरण को भी जब्त कर लिया गया है.

पीसीपीएनडीटी के सीआई जितेंद्र गंगवानी ने बताया (pcpndt raid on medical clinic) कि जिले के भवानीमंडी कस्बे में शुक्रवार को संस्कृत स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी हुई एलोपैथिक दवाइयां और कई मेडिकल उपकरण बरामद किए हैं. यह पूरी कार्रवाई स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम की ओर की गई. इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर के पास किसी भी तरह की चिकित्सा संबंधी डिग्री या प्रमाणपत्र नहीं मिले.

पढ़ें. झालावाड़ में स्वास्थ्य विभाग का छापा, अवैध मेडिकल क्लीनिक सीज...दवाएं जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी महिला ने इस क्लीनिक पर अवैध रुप से गर्भपात करवाने की भी शिकायत राजस्थान के सम्पर्क पोर्टल व पीसीपीएनडीटी टीम को की थी जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं क्लिनिक पर कार्रवाई करने के बाद चिकित्सा विभाग के कोटा संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को इस मामले की पूरी जानकारी दी गई जिसके बाद भवानीमंडी सीएससी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहिताश मौके पर पहुंचे और उन्होंने 158 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां और अन्य उपकरण जब्त किए.

पीसीपीएनडीटी के सीआई जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि इस मामले में सीमावर्ती मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ इलाके की एक महिला ने टीम को परिवाद दिया था जिसमें उन्होंने इस अवैध क्लीनिक के बारे में सूचना देकर यहां पर अवैध रूप से गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद शुक्रवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर यह पूरी कार्रवाई की है. इस सारे मामले में पीसीपीएनडीटी टीम की सूचना पर कस्बे के सीएससी अस्पताल की चिकित्सा प्रभारी के ओर से अवैध क्लीनिक के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पूरे मामले में झालावाड़ सीएमएचओ डॉक्टर जीएम सैयद ने भी चिकित्सा टीम को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.