MEMU train started in Jhalawar: सांसद ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं

MEMU train started in Jhalawar: सांसद ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल (Kota Railway Division of West Central Railway) ने नए वर्ष में यात्रियों को सुविधाओं के लिए 5 जनवरी से झालावाड़ से कोटा, नागदा और बीना के लिए मेमू ट्रेन (MEMU train started in Rajasthan) को आज से शुरु कर दिया है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ वासियों शुभकामनाएं दी.
झालावाड़. इंडियन रेलवे ने झालावाड़ वासियों (MEMU train started in Jhalawar) को बड़ी सौगात दी है. झालावाड़ से कोटा, नागदा और बीना के लिए मेमू ट्रेन को आज से शुरु (MEMU train started in Rajasthan) कर दिया गया है. सांसद दुष्यंत सिंह ने रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी.
32 साल के प्रयासों के बाद मिली ट्रेन
वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झालावाड़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होने 32 साल से प्रयास किया और उनका यह सपना आज साकार हो गया है. साथ ही उन्होने ट्रेन के लिए झालावाड़ की जनता को शुभकामनाएं भी दी.
झालावाड़ से सीधे दिल्ली कनेक्शन के प्रयास
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि अब झालावाड़ जिला कोटा, नागदा और बीना से सीधा जुड़ चुका है. यहां से रामगंजमंडी और भोपाल के बीच भी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. इसके अलावा झालावाड़ के दिल्ली से सीधे कनेक्शन (Delhi to jhalawar direct train) के प्रयास भी किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में झालावाड़ के लोगों को और भी अच्छी सेवाएं देखने को मिलेंगी.
