Pushkar Singh Dhami in Rajasthan: उत्तराखंड सीएम बोले, जोशीमठ पर दीर्घकालिक योजना के तहत हो रहा काम, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
Updated on: Jan 22, 2023, 10:06 PM IST

Pushkar Singh Dhami in Rajasthan: उत्तराखंड सीएम बोले, जोशीमठ पर दीर्घकालिक योजना के तहत हो रहा काम, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
Updated on: Jan 22, 2023, 10:06 PM IST
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी रविवार को राजस्थान दौरे पर रहे. पहले वे जालोर गए जहां एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया. उसके बाद शाम को (Pushkar Singh Dhami in Ajmer) अजमेर के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. सीएम धामी ने जोशीमठ संकट को लेकर कहा कि दीर्घकालिक योजना पर काम हो रहा है.
अजमेर/जालोर. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जोशी मठ को लेकर दीर्घकालिक योजना पर काम हो रहा है. भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार की एजेंसियां काम कर रही हैं. इन एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद कार्य योजना तैयार की जाएगी. फिलहाल 270 परिवारों को जोशीमठ से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
अजमेर पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा आदि गुरु शंकराचार्य का जोशीमठ पहला स्थान है. इसके अलावा भगवान बद्री विशाल भी शीतकालीन निवास जोशीमठ में ही करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में आने का मौका मिला है. मेरी प्रार्थना है कि आपदा में भगवान जोशीमठ की रक्षा करें. धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की आठ एजेंसियां वहां सर्वेक्षण का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि 270 के लगभग परिवार को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. दीर्घकालिक योजना पर वहां काम हो रहा है. एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद आगे बढ़ेंगे.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की. इसके बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दोनों ही धार्मिक स्थल पर सीएम धामी ने जोशीमठ में आपदा शांत होने की प्रार्थना की.
उत्तराखंड धर्मशाला में हुआ अभिनंदनः उत्तराखंड धर्मशाला में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत समेत बीजेपी के पदाधिकारियों ने धामी का स्वागत किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जोशीमठ में आई आपदा का जिक्र किया. वहीं इस आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में भी बताया. धामी ने पुष्कर के विकास में उत्तराखंड सरकार की ओर से सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुष्कर हिंदुओ का पवित्र तीर्थ स्थल है. यहां उत्तराखंड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.
जालोर के नीलकंठ महादेव मंदिर में किए दर्शन
जालोर के भीनमाल में 10 दिवसीय नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. यहां पर उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर एवं वाराह श्याम मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी दोपहर में उदयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए भीनमाल स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां से कार के वाराहश्याम मंदिर पहुंचे. यहां पर मंदिर के पुजारी कांतिलाल ने धामी से भगवान की आरती करवाई.
इस दौरान वाराह श्याम मंदिर के व्यवस्थापक जगदीश कुमार ने सीएम पुष्कर धामी को भगवान वाराहश्याम मंदिर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मुख्य बाजार, जुजाणी बस स्टैंड होते हुए धामी नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे. यहां पर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक प्रेम सिंह राव, खुशवंत सिंह राव ने सीएम धामी का स्वागत किया. इसके बाद वह मंदिर पहुंचे जहां पुजारी विनोद महाराज ने विशेष पूजा अचर्ना करवाई.
पढ़ें. Rajasthan: आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से की जिओ 5G की शुरुआत, दीपावली की दी शुभकामनाएं
इस दौरान धामी ने कहा कि राजस्थान की धरती से मेरा गहरा संबंध है. जब भी मैं इस धरती पर आता हूं तो संबंध और भी गहरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार था जो अब पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है. इस कार्यक्रम के आयोजक मुफ्त सिंह राव ने उत्तराखंड के जोशी मठ क्षेत्र में आई आपदा के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. कार्यक्रम में प्रेमसिंह राव, भाजपा नेता नरिंगराम पटेल सहित अन्य मौजूद रहे.
