राजस्थान में होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ: नितिन गडकरी संग करेंगे अंतराष्ट्रीय सीमा के नेशनल हाइवे पर बनी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:24 AM IST

rajnath and gadkari together

जिले के चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के अगड़ावा गांव में आज 11 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister For Road Transport And Highways Nitin Gadkari) नेशनल हाइवे 925ए पर बनी हवाई पट्टी का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान एयरक्राफ्ट ऑपरेशन व फाइटर विमानों का फ्लाई-पास्ट भी देखेंगे (Witness Fly-Past).

जालोर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज 11 बजे शुरू की गांधव बाखासर सड़क मार्ग पर बनी एयर स्ट्रिप का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान दोनों मंत्री व डिफेंस के अधिकारी एयरक्राफ्ट ऑपरेशन (Aircraft Operation) व फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट (Fly-Past Of Fighter Planes) देखेंगे.

राजस्थान में होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी करेंगे बाड़मेर में 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' का उद्घाटन

एयरफोर्स के कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Defence Minister Rajnath Singh व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister For Road Transport And Highways Nitin Gadkari) करीबन 10.55 बजे गांधव बाखासर सेक्शन (एनएच-925 ए), दक्षिण बाड़मेर में बनी हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. वहां प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक एयरक्राफ्ट ऑपरेशन एवं एसयू-30 एमकेआई एण्ड जेगुआर फाइटर विमानों (Jaguar Fighter Planes) का फ्लाईपास्ट देखेंगे. इसके बाद दोनों मंत्री 12ः30 बजे वहां से रवाना होकर 1.15 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

यह है हवाई पट्टी की विशेषताएं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Ministers) आपातकालीन लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) का उद्घाटन करेंगे. यह NH-925 पर गांधव बाखासर सड़क मार्ग पर अगड़ावा गांव में बनी हुई है. हाइवे अथॉरिटी ने 41/430 ​​से किमी. 44/430 भारतीय वायु सेना के लिए एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ईएलएफ) के रूप में विकसित किया है. जो 3000 मीटर लम्बी व 33 मीटर चौड़ी है. इसी हवाई पट्टी पर एयर क्राफ्ट खड़े करने के लिए पार्किंग अलग से बना रखी है.

आपातकालीन लैंडिंग पट्टी के अलावा इस परियोजना में वायु सेना/भारतीय सेना (Indian Air Force) की आवश्यकताओं के अनुसार कुंदनपुरा, सिंहानिया और बाखासर में 3 हेलीपैड (Helipad) (प्रत्येक आकार 100 x 30 मीटर) का निर्माण किया गया है, जो कि वायु सेना/भारतीय सेना की आवश्यकताओं के अनुसार मजबूत करने का आधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.