SBI बैंक का छज्जा गिरने का मामला, प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने उठाए शव, दो के खिलाफ FIR

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:34 PM IST

SBI bank roof accident case, Jalore News

सांचोर में SBI बैंक के भवन का छज्जा गिरने (accident in Sanchore SBI) से तीन लोगों की मौत हो गई थी. परिजनों ने शवों को उठाने से इंकार कर दिया था. इस मामले में गुरुवार को परिजनों ने शव उठा लिया है.

जालोर. जिले के सांचोर में बुधवार शाम को बैंक के भवन का छज्जा गिरने (roof collapsed in Sanchore SBI) से तीन लोगों की मौत हो गई थी. परिजनों ने शवों को उठाने से इंकार करते हुए धरना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर परिजनों ने धरना समाप्त कर शव उठाने को राजी हो गए. वहीं भवन मालिक और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सांचोर में बुधवार शाम को बाजार के बीचोबीच एसबीआई बैंक भवन के नीचे बनी दुकानों के आगे लगा छज्जा टूट (SBI bank roof accident case) कर गिर गया था. जिसमें 2 महिलाएं और एक दुकानदार की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए थे. इस मामले में मृतकों के परिजनों ने शव राजकीय मोर्चरी से उठाने से इनकार कर दिया. मृतकों के परिवारों ने एक-एक करोड़ मुआवजा, बैंक में नौकरी और घायलों को 5-5 लाख देने की मांग की थी. इसी मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया.

जालोर में SBI बैंक के आगे का छज्जा गिरा

धरने में एसबीआई बैंक के उच्च अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ संजय वासू जालोर से सांचोर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से वार्ता की. जिसके बाद आश्वासन पर परिजनों ने धरना समाप्त करके मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए. जिसके बाद प्रशासन ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे. इसी बड़ी घटना को लेकर गुरुवार को बाजार में शोक की लहर रही. दोपहर तक व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा.

यह भी पढ़ें. जालोर : सांचोर में SBI बैंक का छज्जा गिरा...हादसे में 2 की मौत, 6 गंभीर घायल

इस धरना-प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. जिसमें वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने अपने एनजीओ से तीनों मृतकों के परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपए, नगर पालिका सांचोर के अध्यक्ष नरेश सेठ ने तीनों को एक-एक लाख रुपए दिए. विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी दानाराम चौधरी, कांग्रेस नेता हिन्दू सिंह, भाजपा नेता हरचंद पुरोहित, राव मोहन सिंह ने 51-51 हजार की सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी.

भवन मालिक और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

छज्जा गिरने के मामले में सांचोर पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें भवन मालिक व ब्रांच मैनेजर शामिल है. इस हादसे के बाद से व्यापारी और ग्रामीण जिला व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आए. शहर वासियों का आरोप है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद जिला कलेक्टर या एसपी ने मौका मुआयना नहीं किया है.

Last Updated :Aug 12, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.