Dotasra in Pokhran : सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी के गरीब, दलितों और पीड़ितों को मिले...

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 6:25 PM IST

Dotasra in Pokhran

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं (Dotasra on welfare schemes of state government) का लाभ गांव-ढाणी के गरीबों, दलितों और पीड़ितों को मिलना चाहिए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ​प्रेरित और जागरूक कर रही है. उन्होंने 2023 में प्रदेश में फिर से सरकार बनाने और केंद्र से मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करने की बात कही.

पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गावं-ढाणी के गरीब, दलितों और पीड़ितों को मिले, इस​के लिए कांग्रेस पार्टी शिविर आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जागरूक और प्रेरित कर रही है. डोटासरा ने यह बात रविवार को पोकरण में कही.

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसमें ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स बनाए जाने हैं. हम सब मिलकर 2023 में (Dotasra on next state election) पुन: सरकार राजस्थान में बनाएं और 2024 में मोदी जी का सूपड़ा साफ करें. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है. उनकी नीतियां गलत हैं. वे महंगाई कम नहीं कर पा रहे हैं. बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रहे.

क्या कहा डोटासरा ने...

पढ़ें: अपना वक्तव्य पूरा नहीं पढ़ पाए डोटासरा, बोले- भाजपा के लोग निकम्मे और निकृष्ट...इन्हें जनता से नहीं कोई लेना-देना

इससे पहले डोटासरा का जैसलमेर से लेकर पोकरण तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. डोटासरा का लाठी और धोलिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. डोटासरा एवं कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कारगिल शहीद सुखराम बिश्नोई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जैसलमेर से पोकरण जाते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया गया.

Last Updated :Feb 27, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.