झालावाड़ में वेतन नहीं मिलने से नाराज नर्सों का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

author img

By

Published : May 27, 2021, 6:50 PM IST

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news, नर्सिंग भर्ती 2018, 125 नर्सेज को नहीं मिला वेतन, जिला एसआरजी अस्पताल, एसआरजी अस्पताल में प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी, Nursing recruitment 2018, 125 nurses did not receive salary, District SRG Hospital, Performance in SRG hospital, Work boycott warning

झालावाड़ में नर्सिंग भर्ती 2018 में चयनित 125 नर्सेज के वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में जिला एसआरजी अस्पताल में प्रदर्शन किया गया. मांगे नहीं मानने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई.

झालावाड़. नर्सेज का कहना है कि चिकित्सा विभाग के द्वारा नर्सिंग भर्ती 2018 के तहत चयनित 125 नर्सेज को एसआरजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज सोसाइटी के अधीन नियुक्ति दी गई थी. संयुक्त निदेशक कोटा के आदेश पर 44 को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ से, 19 को सीएमएचओ ऑफिस झालावाड़ से और 62 को सीएमएचओ ऑफिस बारां से नर्सिंगकर्मियों के वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया था. इनमें से मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के 44 नर्सिंगकर्मियों को तो वेतन मिल गया है लेकिन 81 को अबतक वेतन नहीं मिला है.

एसआरजी अस्पताल में प्रदर्शन

वेतन नहीं मिलने से परेशान

वेतन नहीं मिलने से सभी नवनियुक्त नर्सेज को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. नर्सों को कहना है कि कई संगठनों के जरिए पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन अबतक नर्सेज के वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें - झालावाड़: शराब ठेका संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

नर्सों की कार्य बहिष्कार की चेतावनी

नर्सेज का यह भी कहना है कि वो पिछले 10 महीनों से कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन कोटा संयुक्त निदेशक के आदेश के बावजूद झालावाड़ और बारां प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है. नर्सेज ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सभी नर्सेज कार्य बहिष्कार करेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.