रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर वायुसेना के जवानों को करेंगे संबोधित

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:29 PM IST

राजनाथ सिंह जैसलमेर दौरा

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर जिले के गंधव-भाखासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग- 925 पर बने इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसमें वे भारतीय वायुसेना के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे.

जैसलमेर. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 सितंबर गुरुवार को जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान देश के वायुवीरों को एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर जिले के गंधव-भाखासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग- 925 पर बने इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे.

इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन करने के बाद हवाई सेना के विशेष विमान से वे जैसलमेर वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 1 बजे के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसमें वे भारतीय वायुसेना के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- झालाना लेपर्ड रिजर्व में दिखने लगा ग्रासलैंड डेवलपमेंट का असर, दुर्लभ पक्षियों का होने लगा प्रवास

इस कार्यक्रम के बाद वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर बाद उनके दिल्ली वापसी का कार्यक्रम तय है. जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री का जैसलमेर दौरा 1 से 2 घंटे का ही हो सकता है. जिसमें वे वायु सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे. इसके अलावा स्थानीय भाजपा नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम तय नही है. न ही इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं को कोई जानकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.