BJP Holi Sneh Milan Samaroh: पोकरण भाजपा के होली मिलन समारोह में दिखी सामाजिक सौहार्द की झलक...

BJP Holi Sneh Milan Samaroh: पोकरण भाजपा के होली मिलन समारोह में दिखी सामाजिक सौहार्द की झलक...
पोकरण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से होली मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया (BJP Holi Sneh Milan Samaroh in Pokhran) गया. इसमें भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज ने मुस्लिम समाज के नेता मंजूरदीन मेहर, अब्दुल गफार खान मेहर सहित अन्य के साथ होली खेली. कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति के दौरान नेता ठुमके लगाते नजर आए.
पोकरण (जैसलमेर). भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत प्रतापपुरी महाराज के सानिध्य में रविवार को हुए होली स्नेह मिलन समारोह में सामाजिक सौहार्द (Communal harmony seen in BJP Holi Sneh Milan Samaroh) का उदाहरण नजर आया. कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता मंजूरदीन मेहर, अब्दुल गफार खान मेहर, रउफ मेहर भी प्रतापपुरी महाराज के साथ होली खेलते नजर आए. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पोकरण विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रतापपुरी महाराज ने गुलाल-रंग खेला और फूल बरसाए. इस मौके पर पुष्करणा समाज के युवाओं ने भजन गाए. इस दौरान महाराज, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर ने जमकर ठुमके लगाए.
पढ़ें: राजा पर रार : राजा नाम के संबोधन पर भड़के पूर्व विधायक नवरंग सिंह...जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने कई जगह स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया गया है. प्रतापपुरी महाराज ने सभी वर्ग के लोगों को होली पर्व पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह में सुख-समृद्धि की कामना की.
