ACB in Action : 20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत समिति भणियाणा के जेटीए व एलडीसी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 11:23 PM IST

ACB arrested JTA and LDC in bribe case

जैसलमरे एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत समिति भणियाणा के जेटीए व एलडीसी को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB trapped JTA and LDC in bribe case) किया है. दोनों ने यह राशि एक किसान के खेत में धोरे और टांके के निर्माण की राशि रिलीज करने की एवज में मांगी. परिवादी ने कुछ पैसे होली के पहले दिए और शेष राशि आज ली.

पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा पंचायत समिति में जैसलमेर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेटीए व एलडीसी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested JTA and LDC in bribe case) है. जेटीए एवं एलडीसी ने घूस की यह राशि एक किसान के खेत में धोरे और टांके के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को रिलीज करने के बदले में मांगी थी.

परिवादी भगवानसिंह ने एसीबी के समक्ष पेश होकर बताया कि 2018 में उनका ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में उनके खेत के लिए 3,50,000 रूपए का धोरा व टांका स्वीकृत हो गया. 2019 में पूरा निर्माण करवा दिया गया. मजदूरी को लेकर 22000 हजार रुपए भुगतान किया जा चुका है. 20-25 दिन पूर्व जेटीए सीताराम व एलडीसी अरशद खां बाकी 3,28,000 रुपए देने के लिए घूस की मांग कर रहे हैं. 16 मार्च को जेटीए सीताराम ने 15 हजार रूपयों की मांग की. मौके पर 5 हजार रुपए की रिश्वत देकर सत्यापन कर लिया गया. आरोपियों ने पीड़ित से बाकी के पैसे होली के बाद देने के लिए कहा. आज एसीबी टीम ने 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते एलडीसी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिसमें एलडीसी के स्वयं के लिए 10 हजार व 10 हजार रुपए जेटीए के लिए प्राप्त किए.

पढ़ें: चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ, 15 हजार रुपए लेते धरा गया घूसखोर

Last Updated :Mar 29, 2022, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.