Police Medals on Republic Day 2023: राजस्थान के 2 पुलिसकर्मी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस मेडल

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:24 PM IST

Police Medals on Republic Day 2023

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारी/कर्मी को राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM to 2) और 16 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है.

जयपुर. गृह मंत्रालय की ओर से सूचित किए जाने के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है. प्रेसिडेंट पुलिस मेडल 2 को जबकि 16 पुलिस अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश के कुल 901 पुलिसकर्मियों को अवार्ड दिया जाएगा.

इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक- डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के दो पुलिसवालों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीपीएम यानी राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना है. दोनों की तैनाती राजधानी में ही है. इनमें से एक जयपुर में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक भीमसेन शर्मा और पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ब्रांच में पदस्थापित हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार निगम हैं.

इन्हें मिलेगा पुलिस पदक- डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के 16 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना है. इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई में पुलिस निरीक्षक राशिद अली, प्रथम बटालियन आरएसी में कंपनी कमांडर सरवन कुमार, एसडीआरएफ में कंपनी कमांडर हरि सिंह, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर शिव लाल गुर्जर, सीआईडी सीबी में उप निरीक्षक कादिर खान, पुलिस दूरसंचार में उप निरीक्षक कालूराम मीणा, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी में सहायक उपनिरीक्षक रामफूल मीणा शामिल हैं.

इसी तरह हेड कांस्टेबल जयपुर सज़ाद अहमद, आठवीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली में हेड कांस्टेबल नरपत सिंह, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में हेड कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार, सीआईडी सीबी जयपुर में हेड कांस्टेबल जय सिंह मीणा एवं शेर सिंह, राजस्थान पुलिस अकादमी में कॉन्स्टेबल बैंड रोहिताश कुमार, सीआईडी सीबी डिस्कॉम जयपुर में कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह शेखावत एवं जयपुर में कॉन्स्टेबल जयप्रकाश धीनवा को पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

पढ़ें- पुलिस पदक सहित विभिन्न पदकों से सम्मानित किए गए 95 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी

राष्ट्रीय पर्व पर सम्मान- राष्ट्रीय पर्वों पर वीरता सम्मान दिया जाता है. इस बार 140 को वीरता के लिए पुलिस पदक, 93 को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 668 को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वीरता के लिए पुलिस पदक जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पुलिस सेवा में विशेष रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है. पुलिस पदक कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.