Police Headquarter Action: दो थाना अधिकारी निलंबित, अवैध शराब के बढ़ते मामलों में ढिलाई पर कार्रवाई

Police Headquarter Action: दो थाना अधिकारी निलंबित, अवैध शराब के बढ़ते मामलों में ढिलाई पर कार्रवाई
जयपुर में अवैध शराब के बढ़ते मामलों में लापरवाही बरतने के मामले में (police headquarters suspend two police officers) दो थाना अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. अवैध शराब के बढ़ते मामलों में उदासीनता बरतने पर पुलिस मुख्यालय ने जयपुर में 2 थाना अधिकारियों को निलंबित किया है. शिवदासपुरा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई और सांगानेर सदर थाना अधिकारी बृजमोहन कविया को निलंबित किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन आयुक्तालय जयपुर रहेगा.
राजधानी में अवैध शराब की बिक्री और उसे बनाने का अवैध कार्य तेजी से चल रहा है. जयपुर शहर में अवैध शराब की फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने के मामले में कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के चलते पुलिस मुख्यालय की ओर से दोनों थाना अधिकारियों को निलंबित किया गया है. शिवदासपुरा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई और सांगानेर सदर थाना अधिकारी बृजमोहन कविया को प्रस्तावित विभागीय जांच के चलते सस्पेंड किया गया है. इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दोनों थानों के 4 बीट कांस्टेबलों को अवैध शराब की फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना नहीं होने पर लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम अवैध शराब के मामलों की मॉनिटरिंग कर रही है. 20 और 21 जनवरी की रात को शिवदासपुरा और सांगानेर सदर थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित शराब की चार फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई थी. अवैध शराब की फैक्ट्रियों में स्प्रिट में केमिकल और पानी मिलाकर देसी शराब बनाकर सरकारी ठेकों पर सप्लाई की जा रही थी. रेड के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि फैक्ट्री मालिक फरार हो गए थे जिनकी तलाश की जा रही है.
