Cinema Lovers Day : केवल 99 रुपए में देखें कोई भी मूवी, कई मल्टीप्लेक्स दे रहे शानदार ऑफर

Cinema Lovers Day : केवल 99 रुपए में देखें कोई भी मूवी, कई मल्टीप्लेक्स दे रहे शानदार ऑफर
आज पूरे दिन शहर के कई सिनेमाघरों में 99 रुपए में फिल्म दिखाए जाएंगे. 99 रुपए में आज आप वीरासु, दृश्यम 2 और अवतार 2 जैसी फिल्में देख सकते हैं.
जयपुर. पूरे देश में 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसके तहत यह सेलिब्रेशन जयपुर में भी होगा. शहर के कई सिनेमाघर इसे अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट करने वाले हैं. मिराज, आईनॉक्स सिनेमाघर और राजमंदिर सहित कई सिनेमाघरों में इस दिन हर शो की टिकट प्राइस को 99 रुपए रखा गया है. महज सौ रुपए के अंदर इस दिन दर्शक सिनेमा हॉल में महंगी टिकट की बजाए सालों पुरानी दरों पर वीरासु, दृश्यम 2, अवतार 2 जैसी फिल्में देख सकते हैं.
कई सिनेमाघरों ने ऑनलाइन के साथ ही ऐप पर इस दिन बुकिंग की खास व्यवस्था की है. कम कीमत पर टिकट बॉक्स-ऑफिस काउंटरों पर भी बेचे जाएंगे. जीएसटी के कारण सभी राज्यों में मूल्य निर्धारण एक समान नहीं है. एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना काल के बाद से सिनेमा हॉल दर्शकों की भारी भीड़ के लिए तरस रहे हैं. हालात सामान्य हो ही रहे थे कि एक बार फिर कोरोना की आशंका जताई जाने लगी. बहरहाल, सिनेमा लवर्स डे के माध्यम से कंपनियों का बार फिर दर्शकों को सिनेमा हाल तक लाने की कोशिश कर रही हैं.
पढ़ें- BAFTA Awards 2023 : हिंदी डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स’ को मिला नॉमिनेशन, 'RRR' रेस से बाहर
ओटीटी प्लेटफॉर्म का असर भी सिनेमा मालिकों की कमाई पर पड़ा है. हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर पूरी दुनिया में जमकर कमाई कर रही है. विदेश ही नहीं यह फिल्म भारत में भी जमकर पसंद की जा रही है. हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 2000 करोड़ रुपए के आसपास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. वह इस अवसर पर इस फिल्म को सिर्फ 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
बीते साल 23 सितंबर को भी मल्टीप्लेक्स ग्रुप्स ने नेशनल सिनेमा डे मनाया था. जिसके तहत दर्शकों को सिर्फ 75 रुपए में अपनी मनपसंद फिल्म देखने का मौका मिला था. उस दिन भी शुक्रवार था और कोई छुट्टी नहीं होने के बावजूद भी लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े थे. उस दिन देशभर में 65 लाख से ज्यादा लोग सिनेमा पहुंचे, जो की एक रिकॉर्ड था.
ऐसे में सिनेमावालों को पूरी उम्मीद है कि जिस तरह पिछले साल नेशनल सिनेमा डे पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचे और एक दिन में इस फिल्म को करीब 14 लाख लोगों ने देखा था. उसी तरह इस बार पहले से ही सुपरहिट हो चुकी हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर और दूसरी फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ पहुंचेगी. गौरतलब है कि दर्शकों को जोड़ने के लिए यह पहल पूरे देशभर में चल रही है. जयपुर में इसको लेकर खासा क्रेज है.
