ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ने पहुंचाया नुकसान, जगह-जगह पानी भरा, सड़कें भी टूटी, ग्रामीणों में आक्रोश

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:50 PM IST

Roads broken and water logging problem after heavy rain, villagers met additional district collector

​जयपुर जिले में इस बार बारिश खूब मेहरबान रही है. हालांकि इससे जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़कें बदहाल हो (Water logging problem after heavy rain) गईं. जिसके चलते लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले और उनसे सड़कों की मरम्मत करवाने और जलभराव की समस्या को दूर करने की मांग की.

जयपुर. जिले में हो रही बारिश में न केवल शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नुकसान पहुंचाया है. बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पानी भर गया और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा (Roads broken after heavy rain) है. इसे लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को आक्रोश जताया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा के सामने अपनी मांगे रखीं.

जिले में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इसके कारण आम जनता को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावे तो करती है, लेकिन धरातल पर दावे नजर नहीं आते. भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया और सड़कें टूट गईं जिसके कारण पानी का भराव हो गया है. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उप जिला प्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में ग्रामीण शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जलभराव और टूटी सड़कों को लेकर आक्रोश (Villagers fume over problem after rain) जताया.

पढ़ें: Heavy Rain In kota :मूसलाधार बारिश से खेत बने तालाब, उपखंड मुख्यालय पर भरा पानी

मोहन डागर ने कहा जालसू पंचायत समिति में जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी-बड़ी योजनाएं तो लागू कर दीं, लेकिन सड़कों का निर्माण अब तक नहीं किया है. जालसू पंचायत समिति में सड़कों के दोनों तरफ और अंडरपास में पानी भर गया है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बड़े वाहन भी टोल बचाने के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से होकर गुजरते हैं जिससे कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और उनमें जलभराव हो गया है. ग्रामीणों ने जेडीए से फिर से सड़क बनाने की मांग की है.

पढ़ें: राजस्थानः श्रीगंगानगर में लगातार बारिश से घरों में घुसा पानी, सड़कों पर तैरने लगी गाड़ियां...सेना ने संभाला मोर्चा

मोहन डागर ने कहा कि जयपुर दिल्ली हाईवे पर आंकेड़ा डूंगर और बिलोची के पास सड़क पर तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है. इसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी ज्ञापन दिया गया है ताकि जल्द से जल्द ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके. डागर ने कहा कि सर्विस सर्विस का भी निर्माण अब तक नहीं हुआ है ना ही पुलिया से पानी की निकासी का कोई बंदोबस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.