RPL 2023: आरपीएल के मैचों के लिए भीड़ जुटाने में जुटा RCA, जोधपुर ने भीलवाड़ा को हराया

RPL 2023: आरपीएल के मैचों के लिए भीड़ जुटाने में जुटा RCA, जोधपुर ने भीलवाड़ा को हराया
आरसीए ने राजस्थान प्रीमियर लीग को आईपीएल की तर्ज पर करा रही है, लेकिन जयपुर में खेले जा रहे मुकाबलों में दर्शक दीर्घा खाली पड़ा है जो कि आरसीए को निराश कर रही हैं. अब आरसीए दर्शकों को रिझाने के लिए फ्री पास और फूड पैकेट बांट रही है
जयपुर. आरसीए ने राजस्थान प्रीमियर लीग को भले ही आईपीएल की तर्ज पर शुरू करने का दावा किया. लेकिन जयपुर में खेले जा रहे मुकाबलों में दर्शक दीर्घा खाली रहना निराश कर रही हैं. इस लीग के मैचों में दर्शकों का टोटा होने के कारण अब फ्री पास और फूड पैकेट बांटकर भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही हैं. साथ ही आगामी मैचों में सिलेब्रिटीज को बुलाने की भी प्लानिंग है.
आरसीए की और से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आरपीएल के 12वां मुकाबला जोधपुर सनराइजर्स और भीलवाड़ा बुल्स के बीच हुआ. जोधपुर सनराइजर्स के कप्तान राहुल चाहर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. भीलवाड़ा बुल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए. भीलवाड़ा बुल्स के लिए लखन भारती ने 18 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली, वहीं रजत सिंह ने 20 गेंदों पर 23 रन बनाए. जवाब में जोधपुर सनराइजर्स ने बिना विकेट खोए 152 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. जोधपुर सनराइजर्स के ओपनर अभिजीत तोमर ने 53 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी और भारत शर्मा ने 34 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मुकाबले में अभिजीत तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
हालांकि इस मैच में भी दर्शक दीर्घा खाली ही रही. आरपीएल में 6 सिंतबर से क्वालिफायर राउंड शुरू होंगे. ऐसे में इन मैचों के लिए निशुल्क पासेज भी बांटें जा रहे हैं. साथ ही फूड पैकेट भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटीज को बुलाने की प्लानिंग है. ताकि 25,000 सीटिंग कैपेसिटी वाले एसएमएस स्टेडियम में दर्शकों की संख्या नजर आए. बता दें कि आईपीएल की तरह ही आरपीएल मैचों में भी सिक्योरिटी, मैदान का सौंदर्य और मैचों के दौरान चीयर लीडर्स की उपस्थिति के साथ स्टेडियम को निखारने में कोई कमी नहीं रखी गई. लेकिन इन सबके बीच यदि कुछ कमी है तो दर्शकों की. दर्शकों की कमी ने आरसीए के पदाधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में अब भीड़ जुटाने की कवायद भी की जा रही है.
