गहलोत से रंधावा की सचिन को लेकर 2 घण्टे चर्चा, पायलट किसान सम्मेलन से करेंगे राजनीतिक यात्रा की शुरुआत

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:37 PM IST

Randhawa meets Gehlot in Jaipur

गहलोत से रंधावा की 2 घण्टे चर्चा के बाद मंगलवार को सचिन पायलट राहुल गांधी के साथ पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद 16 जनवरी को परबतसर और 18 को गुड़ा में किसान सम्मेलन से पायलट अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत (Pilot will start political journey with Farmers) करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सब कुछ शांत लग रहा है, न अशोक गहलोत सचिन पायलट (Gehlot vs Pilot) को लेकर कोई बयान दे रहे हैं और ना ही सचिन पायलट की ओर से किसी तरह की कोई बयान बाजी हो रही है. अंदर खाने आज भी गहलोत और पायलट के बीच कुर्सी की जंग चल रही है, यही कारण है कि सचिन पायलट रविवार को हुई "हाथ से जा हाथ" जोड़ो अभियान की बैठक में शामिल नहीं हुए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कहने से नहीं चूके कि जो नेता प्रभारी के आने के बावजूद कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होते हैं, उन्हें लेकर पार्टी को सोचना चाहिए.

इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में शामिल नहीं होने वाले नेताओं पर मुख्यमंत्री कार्रवाई की बात कर चुके हैं. बहरहाल 380 नेताओं में से 240 नेता ही रविवार को कांग्रेस की बैठक में पहुंचे थे. इनमें से 42 में से 21 पदाधिकारी और करीब 60 विधायक और आधे से ज्यादा प्रत्याशी बैठक से नदारद थे. इसके विपरीत गहलोत के इशारे को सीधे तौर पर पायलट से जोड़ा जा रहा है. सोमवार को करीब 2 घंटे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ चर्चा हुई. बैठक को लेकर भले ही यह कहा जा रहा है कि बचे हुए ब्लॉक अध्यक्षों, एआईसीसी सदस्यों, सहव्रत पीसीसी मेंबर और जिला अध्यक्षों को लेकर गहलोत डोटासरा और रंधावा के बीच मैराथन चर्चा हुई है. लेकिन हकीकत यही है कि रंधावा और गहलोत के बीच चर्चा का मुख्य मुद्दा सचिन पायलट ही (Randhawa discuss with Gehlot about Sachin) थे. पायलट भले ही रविवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुए हों, लेकिन अब मंगलवार शाम को पंजाब के फतेहपुर साहिब में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगे.

पढ़ें- Bharat Jodo Yatra राजस्थान की सियासत पर राहुल का बयान, सचिन और गहलोत दोनों कांग्रेस की संपत्ति

क्या पायलट की राजनीतिक यात्रा शुरू... सचिन पायलट मंगलवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने फतेहपुर साहब पहुंचेंगे. पंजाब में अब यात्रा प्रवेश करने जा रही है. राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा भी फतेहपुर साहिब में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. अब ऐसे में आज हुई बैठक का फीडबैक भी रंधावा कांग्रेस आलाकमान को देंगे. इसी बीच सचिन पायलट कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के साथ ही 16 जनवरी को परबतसर और 18 जनवरी को गुढ़ा विधानसभा में किसान सम्मेलन करने जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि 12 जनवरी को राजस्थान के मुद्दों को लेकर गहलोत-पायलट, डोटासरा और रंधावा के साथ आलाकमान की 12 जनवरी से 14 जनवरी तक बैठक हो सकती है, लेकिन जिस तरह से पायलट ने 16 और 18 जनवरी को किसान सम्मेलन बुला लिए हैं, उससे माना जा रहा है कि पायलट अब अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.