26 जनवरी से शुरू होने वाले Urban Olympic खेल स्थगित, जानिए कब होंगे आयोजित

26 जनवरी से शुरू होने वाले Urban Olympic खेल स्थगित, जानिए कब होंगे आयोजित
ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया (Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel postponed) है. अब इन्हें ग्रामीण ओलंपिक के साथ आयोजित किया जाएगा.
जयपुर. 26 जनवरी को खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है. अब इन खेलों का आयोजन ग्रामीण ओलंपिक खेलों के साथ किया जाएगा. खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी ओलंपिक खेलों के लिए अभी तक लगभग 9 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
राजस्थान में पहली बार आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की सफलता के बाद गहलोत सरकार ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल आयोजित करने की घोषणा की थी. 21 दिसंबर से इन खेलों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई थी. खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है. अब इन शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन आगामी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के साथ किया जाएगा.
निकायवार क्लस्टर का निर्माण: प्रदेश के शहरों में पहली बार होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए 26 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई थी. खेलों के आयोजन के लिए निकायवार क्लस्टर का निर्माण किया गया था. राज्य की 240 नगरीय निकाय, जिसमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं सम्मिलित थी, उन निकायों में 628 निकायवार क्लस्टर्स निर्मित किए गए थे.
पढ़ें: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: वार्ड स्तर पर हेरिटेज निगम करवाएगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में 7 खेल शामिल किए गए थे. जिसमें कबड्डी (बालक और बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक और बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग) एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., और 400 मी.) फुटबॉल (बालक और बालिका वर्ग) और बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जायेंगे.
