Rajasthan Vidhansabha Today: सदन में आज बिजली पर होगी विशेष चर्चा, पारित होगा ये विधेयक

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:39 AM IST

Rajasthan Vidhansabha Today

राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र (Seventh session of Rajasthan Vidhansabha) के दूसरा चरण का आज चौथा दिन है. आज भी सदन में हंगामा जारी रहने के आसार हैं. सदन में आज बिजली की मौजूदा स्थिति को लेकर विशेष चर्चा रखी गई है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर जमकर हंगामा बरसने की संभावना है. प्रश्नकाल के बाद सदन में बिजली की मौजूदा स्थिति को लेकर विशेष चर्चा रखी गई है, जिसमें भाजपा विधायक प्रदेश में बिजली की कमी और विभिन्न चार्जेज के जरिए बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ रहे भार को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.

मौजूदा सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल लगाए गए हैं. संबंधित मंत्री सदन में ही इनके जवाब देंगे. इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को रखा जाएगा जिसमें सदन के आगे आने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी. सदन में आज वित्त विभाग की 43 अधिसूचना रखी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान विनियोग विधेयक को लेकर सदन में बनी भ्रम की स्थिति, स्पीकर ने BJP विधायक को कही ये बड़ी बात

वहीं, उपनिवेशन विभाग और परिवहन विभाग से जुड़ी अधिसूचना भी रखी जाएगी. इसी तरह नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल कुछ ऑडिट रिपोर्ट और वार्षिक लेखे रखेंगे, जिसके बाद राज्य में बिजली की स्थिति पर चर्चा शुरू होगी और राज्य सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जवाब भी देंगे. सदन में आज राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2022 भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.