एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:13 AM IST

Rajasthan top 10 news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

कुंभलगढ़ और रणकपुर भ्रमण पर निकलेंगे G20 शेरपा, सुरक्षा चाक चौबंद

G20 शेरपा समिट का अंतिम दिन है. आज विदेशी मेहमान पाली के रणकपुर और राजसमंद के कुंभलगढ़ के भ्रमण पर निकलेंगे (G20 Sherpa Summit in Udaipur). पावणो को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने पशुपालक परिवार के साथ ली चाय की चुस्की

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज चौथे दिन कोटा जिले के दारा स्टेशन से शुरू हुई. इस यात्रा में आज सोशल एक्टिविस्ट मेघा पाटेकर भी शामिल हुईं.

मामूली कहासुनी में चले लाठी पत्थर, सीसीटीवी फुटेज में हंगामा कैद

जोधपुर में मामूली बात पर हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया (Tension in Jodhpur). इसके बाद दो गुट आपस में ही भिड़ गए. एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष जख्मी हो गए.

Road Accident in Sriganganagar: पेड़ से टकराई बस, 12 से अधिक घायल

श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Sriganganagar) हो गया. हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस पेड़ से टकरा गई.

लेडी डॉन अनुराधा बोली- मैं नहीं गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड, राजू ठेहट की हत्या पर खोला ये राज!

गैंगस्टर आनंदपाल की कथित प्रेमिका और राजस्थान में रिवॉल्वर रानी के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha) ने राजू ठेहट हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी को चैलेंज भी किया!

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का मानना- पंजाब से यहां के हालात अलग, मिल बैठकर संभाल लेंगे सब

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का मानना है कि प्रदेश में पार्टी की स्थिति चिंताजनक नहीं है (Rajasthan Congress In charge Sukhjinder Randhawa). भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करने पहुंचे रंधावा ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में खुद को कांग्रेस का वफादार सिपाही करार दिया. ये भी कहा कि उन पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद है.

राहुल गांधी पर चढ़ा FIFA फीवर, देर रात तक देखा मोरक्को Vs स्पेन का मैच

भारत जोड़ो यात्रा में मंगलवार को विश्राम के दौरान राहुल गांधी सॉकर के खेल में रमे दिखे (FIFA Fever on Rahul Gandhi). कतर में हो रहे मैच का सीधा प्रसारण उन्होंने कोटा में अपने कांग्रेस नेताओं के साथ देखा. बड़े से प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी (Bharat Jodo Yatra). यहीं पर देर रात तकरीबन 1 बजे तक वो मोरक्को Vs स्पेन का मैच तल्लीनता से देखते रहे. उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल सरीखे नेता मौजूद थे.

G20 Sherpa Meeting : भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर हुई व्यापक चर्चा...ये मुद्दे रहे शामिल

भारत की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित हो रही जी20 शेरपा बैठक (G20 Sherpa Meeting) का मंगलवार को समापन हुआ. इस दौरान कई विशेष मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इनमें कृषि, व्यापार और निवेश, हरित ऊर्जा से लेकर महिलाओं के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई. जिसके बाद उदयपुर के ऐतिहासिक माणक चौक में प्रतिनिधिमंडलों को एक शानदार और रंगीन संगीतमय दावत दी गई.

कंप्यूटर ऑपरेटर ने उड़ाए करीब 47 लाख रुपये, ऑनलाइन गेम में हारे थे पैसे...दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. जिला परिषद में (Computer Operators cheated 47 lakhs in Barmer) ठेके पर लगे कार्मिकों ने पीएम आवास सहित प्रशासनिक मद से लाखों रुपए का गबन कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने ऑनलाइन गेम में सारे रुपए हार गए थे.

700 वर्ग किमी क्षेत्र में बनेगा प्रदेश का 5वां टाइगर रिजर्व, एनटीसीए ने दी सैद्धांतिक सहमति

प्रदेश में 5वां टाइगर रिजर्व बनने वाला (New tiger reserve in Dholpur Karauli) है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने धौलपुर और करौली क्षेत्र के 700 ​वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का दौरा किया है. इसके साथ ही इस रिजर्व के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति भी दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.