Rajasthan Live News: RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिवसीय प्रवास पर आज पहुंचेंगे जयपुर
Updated on: Jan 25, 2023, 10:20 AM IST

Rajasthan Live News: RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिवसीय प्रवास पर आज पहुंचेंगे जयपुर
Updated on: Jan 25, 2023, 10:20 AM IST
10:19 January 25
RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिवसीय प्रवास पर आज पहुंचेंगे जयपुर
जयपुर - RSS के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 5 दिवसीय प्रवास पर आज से
भागवत आज पहुंचेंगे जयपुर और 29 जनवरी तक रहेंगे
26 जनवरी को केशव विद्यापीठ जामडोली स्कूल के गणतंंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
इस दौरान भागवत स्कूल में करेंगे झंडारोहरण
27 जनवरी को वे जयपुर प्रांत के विभाग स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
इसी प्रकार 28 और 29 जनवरी को भी संघ के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे
इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी करेंगे चर्चा
09:39 January 25
240 पाकिस्तानी जायरीन और 1 हाई कमिश्नर का जत्था पहुंचेगा अजमेर
ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 811 वां उर्स
240 पाकिस्तानी जायरीन और 1 हाई कमिश्नर का जत्था पहुंचेगा अजमेर
सुबह 9.05 बजे पहुंचनी थी ट्रेन
अब 10.45 पहुंचने की संभावना
रेलवे स्टेशन पर किए गए हैं जायरीन को लेकर व्यापक इंतजाम
प्लेटफार्म एक पर चप्पे-चप्पे पर लगाए हैं पुलिस कर्मी
08:30 January 25
Rajasthan Live News: समर्थकों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी
किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस अधिकारियों की वार्ता रही विफल
समर्थकों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी
मीणा की बेरोजगार संघर्ष यात्रा को रोकने के बाद मीणा धरने पर बैठ गए थे
पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद हाईवे खोल दिया था
लेकिन मीणा फिर से धरने पर बैठ गए थे,
पेपर लीक मामले की CBI जांच व दूसरी अन्य मांगों के लेकर धरने पर हैं
