Rajasthan Live News: बीकानेर में भूकम्प का तेज झटका
Updated on: Jan 23, 2023, 2:04 PM IST

Rajasthan Live News: बीकानेर में भूकम्प का तेज झटका
Updated on: Jan 23, 2023, 2:04 PM IST
14:03 January 23
बीकानेर में भूकम्प का तेज झटका
बीकानेर
भूकम्प का तेज झटका
तेज कांपन हुआ महसूस
कई बिल्डिंग में महसूस हुआ कम्पन
हालांकि कोई हताहत नहीं
13:15 January 23
कल रीट और पर्चा लीक पर सदन में चर्चा
बीएसी की बैठक संपन्न।
कल रीट और पर्चा लीक पर सदन में चर्चा।
बीएसी का प्रतिवेदन मंजूर होने के बाद होगी चर्चा।
शून्य काल के दौरान होगी चर्चा।
सरकार को पेपर लीक पर घेरेगा विपक्ष।
सरकार भी अपनी तरफ से देगी जवाब।
बीजेपी के अधिकांश विधायकों ने कल लगाया है पेपर लीक पर स्थगन।
13:15 January 23
कार्य सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
कार्य सलाहकार समिति की बैठक संपन्न।
कल विधानसभा में रखा जाएगा बीएससी का प्रतिवेदन।
कल से राज्यपाल के अभिषण पर चर्चा संभव।
25 से 29 तक सदन की बैठकों की छुट्टी प्रस्तावित।
उसके बाद फिर होगी अभिभाषण पर चर्चा।
1 को देश के आम बजट के चलते छुट्टी।
2 फरवरी को अभिभाषण चर्चा पर सीएम का जवाब।
12:18 January 23
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक स्थगित
सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक स्थगित
राजस्थान दण्ड विधेयक 2018 संशाधन को लौटाया राज्यपाल ने
12:09 January 23
सदन में आरएलपी के विधायक अब भी कर रहे हैं नारेबाजी
विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू
सदन में आरएलपी के विधायक अब भी कर रहे हैं नारेबाजी
अनिल शर्मा ने ली विधानसभा के सदस्य की शपथ
स्पीकर सीपी जोशी ने पुखराज गर्ग का नाम लिया कहा आप पोस्टर गलत लेकर आए
पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और इंदिरा देवी को मार्शल से बाहर निकाला गया
आज सदन की कार्यवाही तक सदन से किया तीनों आरएलपी विधायकों को सदन से निष्कासित
मार्शल ने निकाला तो हुआ हंगामा
11:54 January 23
पुखराज गर्ग तख्ती लेकर पहुंचे विधानसभा वेल
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग तख्ती लेकर पहुंचे विधानसभा वेल
पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग उठाई
RLP के तीनों विधायक साथ हैं
राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विरोध जताया जा रहा है.
11:20 January 23
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू
शुरू होते ही विधानसभा में हंगामा
राज्यपाल के अभिभाषण में हंगामा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मै विनम्रता से कह रहा हूं कि 50 लाख बच्चों की कौन चिंता करेगा जो अपने भाग्य से भाग रहे हैं पेपर लीक के चलते
संवैधानिक पीठ के इंचार्ज हो आप
संविधान की रक्षा करने वाले हो आप संविधान के रक्षक हो
11:04 January 23
यह बजट किसानों और युवाओं को समर्पित होगा- विधायक बलवान पूनिया
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र
माकपा विधायक बलवान पूनिया का बयान
हमें उम्मीद है कि यह बजट किसानों और युवाओं को समर्पित होगा
हमारी मांग है कि पाले से जो फसल खराब हुई है उसका मुआवजा जल्द से जल्द किसानों को दिया जाए
फसल बीमा क्लेम देरी से आता है किसान को तुरंत प्रभाव से सहायता मिलनी चाहिए
पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
हमारी सरकार से मांग है कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे युवाओं के सपनों पर कोई कुठाराघात नहीं कर पाए
किसानों की कर्ज माफी अभी बाकी है
राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को बैंकों का कर्ज माफ करना चाहिए
सरकार का आखिरी बजट है पहले भी चार बजट में खूब काम हुए हैं अभी और काम होने बाकी हैं
07:42 January 23
सीकर में कार और ट्रोले में जबरदस्त भिड़ंत
सीकर फतेहपुर-शेखावाटी से बड़ी खबर
कार और ट्रोले में जबरदस्त भिड़ंत
कार सवार पांच लोगों की हुई मौत
बिकमसरा सुरभि होटल के पास हुआ भीषण हादसा
पुलिस ने शवों को राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
06:10 January 23
Rajasthan Live News: शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हुई चाकूबाजी
कोटा- शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हुई चाकूबाजी
शहर की सबसे प्रसिद्ध कचोरी की दुकान के मालिक और वहां के नौकर को किया चाकूबाजी में घायल
घटना के कारणों का नहीं हुआ है खुलासा
पीड़ितों को वर्तमान में एमबीएस अस्पताल में करवाया भर्ती
पुलिस और आला अधिकारी बने हुए हैं मामले की पड़ताल में
