Rajasthan Live News: कोटा में जीएसटी टीम ने सेंट्रल स्क्वायर मॉल पर मारा छापा
Updated on: Jan 20, 2023, 1:15 PM IST

Rajasthan Live News: कोटा में जीएसटी टीम ने सेंट्रल स्क्वायर मॉल पर मारा छापा
Updated on: Jan 20, 2023, 1:15 PM IST
13:15 January 20
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों से जुड़ा मामला
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों से जुड़ा मामला
हाइकोर्ट ने विधानसभा सचिव को दिए आदेश
नए सिरे से पेश करे शपथ पत्र
जिसमे विधायकों के इस्तीफे को लेकर हो सम्पूर्ण जानकारी
सीजे पंकज मित्थल की खंडपीठ ने दिए आदेश
राजेन्द्र राठौड़ की जनहित याचिका पर दिए आदेश
कोर्ट करेगी 30 जनवरी को करेगी सुनवाई
13:06 January 20
कोटा में जीएसटी टीम ने सेंट्रल स्क्वायर मॉल पर मारा छापा
कोटा- वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने मारा सेंट्रल स्क्वायर मॉल पर छापा
एक साथ कई मोबाइल और एसेसरीज शॉप पर की जा रही है कार्रवाई
शिकायत के आधार पर की गई है कार्रवाई
कई शॉप पर बिना स्टेट जीएसटी चुका है माल का किया जा रहा था खरीद व बेचान
वाणिज्य कर विभाग राजस्थान के डायरेक्टर डॉ रवि कुमार सुरपुर के निर्देश पर कार्रवाई
एडिशनल कमिश्नर शंभू दयाल मीणा ने की जानकारी
11:28 January 20
सचिन पायलट पहुंचे जेएलएफ
सचिन पायलट पहुंचे जेएलएफ
कहा- जिन लोगों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हम आए सरकार में उन पर कार्रवाई होना जरूरी
11:08 January 20
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला
HC में आज फिर इस्तीफा मामले पर सुनवाई
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर होगी सुनवाई
विधानसभा सचिव की रिपोर्ट पर होगा फैसला
08:57 January 20
Rajasthan Live News
अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद जेडीए का बड़ा एक्शन
अवैध 4 मंज़िला बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा जेडीए दस्ता
मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात
अवैध निर्माण करने पर जेडीए ने पहले बिल्डिंग की थी सीज, कोर्ट ने सील खोलने के बाद जेडीए बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा जेडीए प्रशासन बिल्डिंग को ध्वस्त करने में जुटा
सड़क सीमा और सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर किया जा रहा ध्वस्त
मौक़े पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी भी मौजूद
