Rajasthan Forest Guard Result 2023: वन रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 2:18 PM IST

Rajasthan Forest Guard Result 2023

राजस्थान वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार का तोहफा दिया है. सरकार ने बेरोजगारों को तोहफा देते हुए वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 2646 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. परिणाम जारी करने के साथ ही लगभग 15,728 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा.

इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वन रक्षक भर्ती में पद बढ़ा दिए थे. पूर्व में वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसे बढ़ाते हुए वन विभाग की ओर से वनरक्षक भर्ती में 2300 पदों की बजाय 2646 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई थी. वनरक्षक के 2646 पद में (2167 गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 479 पद अनुसूचित क्षेत्र) शामिल किए गए थे. बता दें, 26 जनवरी यानि आज कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

पढ़ें- New PG seats for Rajasthan: 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नई पीजी सीटों को केन्द्र की स्वीकृति

भर्ती के परिणाम से जुड़ी तमाम जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. इस परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके साथ परीक्षा परिणाम डाउनलोड भी किया जा सकता है. वहीं, तकरीबन 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम सूची भर्ती को लेकर जारी की जाएगी.

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वन रक्षक एवं वनपाल भर्ती का आयोजन 14 मार्च से 29 मार्च के बीच किया गया था. इसके लिए परीक्षा 12 और 13 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. यह भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के आयोजन के बाद इस भर्ती की आधिकारिक उत्तर कुंजी 21 दिसंबर को जारी कर दी गई थी. इसके अलावा बोर्ड ने अभ्यर्थी उत्तर कुंजी के संबंध में 22 से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के निर्देश दिए थे.

प्रदेश में 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी. 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले ही आंसर की व्हाट्सएप पर आ गई. इसके बाद पेपर लीक की आशंका के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद ये पेपर 11 दिसंबर को कराया गया. इस भर्ती परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 517 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 50 फ़ीसदी से भी कम अभ्यर्थी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.