Rajasthan Budget Session 2023: पेपर लीक पर सदन में संग्राम, बीजेपी का आरोप- आकाओं को बचा रही सरकार
Updated on: Jan 24, 2023, 3:21 PM IST

Rajasthan Budget Session 2023: पेपर लीक पर सदन में संग्राम, बीजेपी का आरोप- आकाओं को बचा रही सरकार
Updated on: Jan 24, 2023, 3:21 PM IST
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मामले में आकाओं को बचा रही है.
जयपुर. पेपर लीक को लेकर सड़क से सदन तक संग्राम मचा हुआ है. बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर सरकार को घेरा और सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी का आरोप है कि सरकार पेपर लीक के आकाओं को बचा रही है. इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, अगर बीजेपी को लगता है कि पेपर लीक में कोई आरोपी बच रहा है तो उसका नाम सदन में टेबल पर रखें. सरकार जवाब भी देगी और कार्रवाई भी करेगी. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को दौसा से जयपुर कूच किया.
पेपर लीक में मुख्य आरोपियों को बचाया: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार ने जो मुख्य आरोपी थे उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की, बल्कि पेपर लीक में जो सबसे छोटे आरोपी थे उनको पकड़ के सरकार वाहवाही लूटने का काम कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा, सरकार पेपर लीक के मुख्य सरगनाओं को बचाने के लिए मामले की जांच सीबीआई को नहीं दे रही है. अगर सरकार सीबीआई हो जाएगी तो सरकार के कई अधिकारी और मंत्रियों के चेहरे से नकाब उतर जाएगा.
बीजेपी के पास नाम है तो सदन की टेबल पर रखें: कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सीबीआई केंद्र की एजेंसी है, लेकिन राजस्थान की एजेंसी अभी जांच करने में सक्षम है. पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं जब राजस्थान पुलिस ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया है. राजस्थान की एजेंसियों ने पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोग को गिरफ्तार किया है. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप कर राजस्थान की एजेंसियों को हतोत्साहित नहीं करना चाहते हैं. खाचरियावास ने कहा कि पेपर लीक के आरोपियों के नाम बीजेपी के पास है तो सदन में टेबल करें. सरकार जांच भी करेगी और करवाई भी.
पढ़ें: Kirodi with Berojgar: बेरोजगारों संग किरोड़ी का दौसा से जयपुर कूच, विधानसभा का करेंगे घेराव
खाचरियावास ने की किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को दौसा से जयपुर के लिए कूच करेंगे. इस पर प्रतापसिंह खाचरियावास ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मीणा आन्दोलन के नेता हैं. वो दमखम वाले नेता हैं. बचपन से देख रहा हूं वह आंदोलन के सबसे बड़े नेता हैं. पिछले 4 सालों में उन्होंने कई बड़े आंदोलन किए हैं, लेकिन बीजेपी ने सांसद किरोड़ी मीणा का साथ नहीं दिया. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें कई बार आंदोलन करने से रोका और पीछे धकेलने का काम किया गया.
युवाओं का बजट होगा: विधानसभा में मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि पेपर लीक रोकने के लिए सरकार ने कठोर कानून बनाया हुआ है. ये सही है कि पेपर लीक हुआ है, लेकिन इस मामले में भी सरकार ने कठोर कदम उठाए. बड़े-बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बीजेपी की सीबीआई जांच की मांग को राजनीतिक स्टंट बताया. साथ ही कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा आंदोलन के जरिए युवाओं को बरगलाया जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को बजट पेश करेंगे और उस बजट में युवाओं पर खास फोकस रहने वाला है.
