Dowry Case filed: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

Dowry Case filed: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में शादी के 6 महीने बाद 3 महीने की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे लेकर मृतका के पिता ने बुधवार रात को मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आज मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी. प्रकरण की जांच एसीपी चंद्र सिंह द्वारा की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी जगदीश सैनी ने रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि उसकी 30 वर्षीय बेटी का जुलाई 2022 में रामगढ़ रोड निवासी मदन सैनी से विवाह हुआ था. शादी के 5 महीने तक सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन जनवरी की शुरुआत होते ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस पर विवाहिता ने अपने परिजनों को इस बात से अवगत कराया तो परिजनों ने विवाहिता के ससुराल पक्ष से बातचीत कर विवाहिता के साथ गलत व्यवहार ना करने की विनती की.
पढ़ें: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
समधी ने फोन पर दी जानकारी: परिवादी ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि बुधवार दोपहर तकरीबन 2 बजे समधी किशन सैनी ने फोन कर कहा कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जिस पर परिवादी अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि 3 माह की गर्भवती बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी.ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतका के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया. वहीं मृतका के पिता ने देर रात मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया.
