Mission 2023: भाजपा नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत, ओवर कॉन्फिडेंस छोड़ें और धरातल पर काम करें

Mission 2023: भाजपा नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत, ओवर कॉन्फिडेंस छोड़ें और धरातल पर काम करें
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पिछले दिनों (PM Modi advice to Rajasthan BJP leaders) दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने नेताओं को अति आत्मविश्वास से बाहर निकल कर धरातल पर काम करने की नसीहत दी है.
जयपुर. राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक हलचल भी प्रदेश में बढ़ गई है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन पार्टी में चल रही अंतर्कलह के चलते अस्थिरता देखी जा रही है. इससे बीजेपी के नेता जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. राजनीतिक सूत्रों की माने उन्हें लग रहा है कि पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव में जीत आसान होगी. सूत्रों की माने तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में चढ़ रही अति आत्मविश्वास की खुमारी पीएम मोदी ने उतार दी है.
पीएम मोदी ने हिदायत दी है कि ओवर कॉन्फिडेंस छोड़कर धरातल पर काम करें. मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने काम के दम पर जीत की उम्मदी तैयार करें. आपके अति उत्साह के कारण पार्टी को नुकसान नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी की इस नसीहत के बाद से भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है.
पढ़ें. नाम लिए बिना गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी
ये कहा पीएम मोदी ने
हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के नेताओं को साफ शब्दों में कहा है कि ओवर कॉन्फिडेंस से बाहर निकलकर धरातल पर सक्रिय रहकर काम करें. ये न हो कि आपके ओवर कॉन्फिडेंस के चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़े. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने यहां तक कह दिया कि पहले भी कई बार हो चुका है जब अति आत्मविश्वास के चलते कई राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं बन पाईं थीं. ऐसे में हमें अति आत्मविश्वास से परहेज करना चाहिए और धरातल पर आकर काम करना चाहिए. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री यह बात सुनकर कई नेता तो बगले झांकने लग गए थे.
पढ़ें. Satish Poonia on Congress Government: जनता को बेवकूफ बना रहे गहलोत और पायलट- सतीश पूनिया
प्रधानमंत्री के बयान के हैं मायने
अभी राजस्थान में भाजपा इकाइयों में जबरदस्त गुटबाजी है. इसकी लगातार रिपोर्ट पार्टी हाईकमान तक भी पहुंचती रही है. राजस्थान में तो विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे हो चुका है और उसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान तक पहुंची है. इसमें भले ही सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन गुटबाजी को भी एक बड़ी समस्या बताया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी को भी आशंका है कि अति आत्मविश्वास और गुटबाजी के चलते कहीं राजस्थान की सत्ता हाथ से न चली जाए.
