पेट्रोल पंप की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, सरकार ने बनाई एम्पावर्ड कमेटी, 10 दिन में देगी रिपोर्ट

पेट्रोल पंप की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, सरकार ने बनाई एम्पावर्ड कमेटी, 10 दिन में देगी रिपोर्ट
राजस्थान में जारी अनिश्चितकालीन पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल स्थगित हो गई है. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ हुई बैठक के बाद यह ऐलान किया गया है.
जयपुर. राजस्थान में चल रही पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित होने के साथ ही प्रदेश की जनता को हो रही परेशानी का भी अंत हो गया है.
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से बातचीत के बाद मंत्री प्रताप सिंह ने हड़ताल स्थगित होने की बात कही, जिसका समर्थन पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी किया. सरकार की ओर से एक एम्पावर्ड कमेटी का गठन करने का ऐलान किया गया. इस कमेटी में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के भी 3 सदस्य शामिल होंगे. यह कमेटी वैट को लेकर अगले 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.
इसे भी पढ़ें - प्रदेश व्यापी पेट्रोल पंप की हड़ताल का अलवर के डीलरों ने किया बहिष्कार, खुले सभी पेट्रोल पंप
बातचीत के बाद अब पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी इस बात का ऐलान किया कि वो तुरन्त प्रभाव से हड़ताल वापस ले रहे हैं. साथ ही अगले 10 दिन तक यह हड़ताल स्थगित रहेगी. हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह भी साफ कर दिया कि अगले 10 दिन में अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह वापस हड़ताल पर जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - हड़ताल: राजस्थान में VAT कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बंद, सरकार को 34 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा
इन तीन मांगों पर बनी सहमति
- एंपावर्ड कमेटी का गठन होगा, जिसमें तीन सदस्य पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के शामिल होंगे. यह एंपावर्ड कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.
- गंगानगर और हनुमानगढ़ में जयपुर से चार रुपए अधिक कीमत का पेट्रोल मिलने से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए हनुमानगढ़ और गंगानगर में पेपर डिपो या डिपो बनाने के लिए एक आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. ये अधिकारी केंद्र सरकार के पास डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव लेकर जाएगा.
- राज्य सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करवाने की बात कही थी. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के सामने अपनी बात मजबूती से रखेगी.
