Rajasthan Budget 2023 : सदन में आज हो सकती है पेपर लीक प्रकरण पर चर्चा, फिर हंगामा होने की आशंका

Rajasthan Budget 2023 : सदन में आज हो सकती है पेपर लीक प्रकरण पर चर्चा, फिर हंगामा होने की आशंका
राजस्थान विधानसभा में आज पेपर लीक प्रकरण पर चर्चा हो सकती (Rajasthan Budget Session) है. सरकार उक्त मसले पर जारी कार्रवाई समेत अन्य अहम जानकारियां सदन में रख सकती है तो वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर आज से वाद-विवाद शुरू होगा.
जयपुर. बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे प्रथक सूची में रखे गए प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे. इन प्रश्नों में गृह, शिक्षा, स्वायत्त शासन, वन, राजस्व, नागरिक विकास एवं आवासन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा, युवा मामले और खेल विभागों से जुड़े सवाल शामिल होंगे. इसके अलावा जून में कोटा संभाग में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी मामले में भी सवाल उठेंगे. इसके बाद कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा. जिसमें सदन में आने वाले दिनों में क्या कुछ कार्य होने वाले हैं के बारे में जानकारी दी जाएगी.
संभव है कि आज शून्यकाल में पेपर लीक मामले पर भी चर्चा हो और सरकार की ओर से इस पूरे मामले में जारी कार्रवाई व अन्य जानकारियां दी जाए. इसके बाद सदन में वित्त विभाग, गृह विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग, आयोजना विभाग, गृह कारागार विभाग, परिवहन विभाग की अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखी जाएगी. वहीं, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राज कॉम्प इंफोसर्विस लिमिटेड का 11वां वार्षिक प्रतिवेदन तो शांति धारीवाल राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर के वित्तीय लेखाजोखा को रखेंगे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Session : विधानसभा का 8वां सत्र आज से, बने हंगामे के आसार, जानें कैसे होगी शुरुआत
इसके अलावा मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का सतवां प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर का 76वां प्रतिवेदन सदन पर रखेंगे. वहीं, मंत्री लालचंद कटारिया, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का 44वां वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का 64वां वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे.
इधर, मंत्री प्रमोद जैन भाया राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, शकुंतला रावत राजस्थान स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन लिमिटेड का 61वां वार्षिक प्रतिवेदन और राजस्थान वित्त निगम के लेखों पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन तो मंत्री राजेंद्र गुड़ा राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड का 10वां वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू होगा.
