भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर म्यूजिकल नाइट...राहुल ने कहा किसी से मत डरो

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:45 PM IST

Rahul Gandhi in musical night in jaipur

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान गायककार सुनिधि चौहान सहित कई कलाकारों ने परफॉर्म किया. इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं को (Rahul Gandhi in musical night in jaipur) संदेश देते हुए कहा कि 'डरो मत, किसी से मत डरो, नफ़रत मत करो' मोहब्बत करो.

जयपुर में म्यूजिकल नाइट

जयपुर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष पर शुक्रवार शाम को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मंच से अभिवादन स्वीकार किया. राहुल गांधी ने कहा 'हिंदुस्तान के लोगों में अनलिमिटेड प्यार है, ये देश एक है, इसे कभी बांटा नहीं जा (Rahul Gandhi in musical night in jaipur) सकता. राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि आप कितने किलोमीटर चल चुके हैं और अनुभव कैसा रहा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि 'मेरे तीन जोड़ी जूते लग गए. राहुल गांधी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि 'डरो मत, किसी से मत डरो, नफ़रत मत करो' मोहब्बत करो. अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट के बाद राहुल गांधी अल्बर्ट हॉल से रवाना हुए. मुख्यमंत्री गहलोत, केसी वेणुगोपाल भी साथ में रवाना हो गए.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी पहुंचे जयपुर...

वहीं इससे पहले अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi chauhan in Jaipur musical night) ने शानदार परफॉर्म किया. गायककार सुनिधि चौहान ने 'कमली-कमली' गाने से शुरुआत की. रविंद्र उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति पेश की. अल्बर्ट हॉल पर म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में सुनीता गहलोत, वैभव गहलोत और हिमांशी गहलोत भी अपनी बेटी के साथ पहुंची.

कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान की प्रस्तुतिया सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए. पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते नजर आए. बिना एंट्री पास को लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.