Wrestlers Protest : महिला पहलवानों समर्थन में उतरीं विधायक कृष्णा पूनिया, कहा- WFI अध्यक्ष इस्तीफा दें

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:29 PM IST

MLA Krishna Poonia on Strike

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (MLA Krishna Poonia on Strike) आ गई हैं. गुरुवार को जयपुर में पूनिया ने धरना देकर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है.

महिला पहलवानों समर्थन में उतरीं विधायक कृष्णा पूनिया

जयपुर. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के समर्थन में गोल्ड मेडलिस्ट और कांग्रेस से विधायक कृष्णा पूनिया भी उतर आई हैं. पूनिया ने गुरुवार को राजधानी स्टेच्यू सर्किल पर खिलाड़ियों के साथ धरना दिया और WFI अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है.

WFI अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग : 2010 कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का समर्थन करते हुए कहा कि फोगाट ने बिना किसी बात की परवाह किए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तानाशाही के खिलाफ धरना शुरू किया है, उनके समर्थन में आज जयपुर में हम धरने पर बैठे हैं. अब डब्ल्यूएफआई की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पढ़ें. Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण, आरोप साबित हुए तो लगा लूंगा फांसी

पूनिया ने कहा कि विनेश फोगाट सहित महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है. ऐसे व्यक्ति को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. कृष्णा पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के इस्तीफे की मांग करते हुए ये धरना दिया जा रहा है. पूनिया ने कहा वक्त आ गया है कि देश को इन बेटियों के साथ खड़ा होना होगा. अगर आज न्याय नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र में आने वाली बेटियों की संख्या कम होगी.

ये हे मामला : बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक बुधवार से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जनत-मंतर पर धरना दे रही हैं. धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने नेशनल कैम्प्स में महिला रेसलर्स के अध्यक्ष और कोच पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.