Kirorilal Meena in Jaipur: बस्सी में छात्रों के बीच पहुंचे सांसद किरोड़ी, विधानसभा घेराव में जुटने की अपील
Updated on: Jan 20, 2023, 7:47 PM IST

Kirorilal Meena in Jaipur: बस्सी में छात्रों के बीच पहुंचे सांसद किरोड़ी, विधानसभा घेराव में जुटने की अपील
Updated on: Jan 20, 2023, 7:47 PM IST
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को बस्सी में छात्रों के (Kirorilal Meena on assembly siege) बीच पहुंचे और 24 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.
बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के निकट विधानसभा क्षेत्र बस्सी में शुक्रवार को बीजेपी के कद्दावर नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा छात्रों के बीच पहुंचे. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों 24 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील कर रहे हैं ताकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बढ़ रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं पेपर लीक माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके.
इसी सिलसिले में बस्सी पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने छात्रों से कहा कि अब तक कांग्रेस सरकार के 4 साल के शासन में 16 परीक्षाएं हुईं हैं. इनमे सभी के पेपर लीक हुए हैं और सरकार ने केवल 10 परीक्षाएं रद्द की हैं, वह भी आधी अधूरी. किरोड़ीलाल ने कहा कि महंगी शिक्षा और कड़ी मेहनत के बावजूद नकल माफिया इन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. वे परीक्षा देते हैं और पता चलता है पेपर लीक हो गया है. इससे विद्यार्थियों का मनोबल भी टूटता है.
पढ़ें. कोटपूतली में गरजे किरोड़ी मीणा, कहा- गहलोत सरकार ने किए केवल वादे, हकीकत सबके सामने
इसीलिए 24 जनवरी को जयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आम लोगों की ओर से विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें 75 फीसदी राजस्थान के बच्चों को रोजगार के प्रावधान का बिल लाने, बाहरी राज्यों के फर्जी अभ्यर्थियों के राजस्थान की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने को लेकर रोक लगाने सहित पेपर लीक की सीबीआई से जांच करवाने की मांगें शामिल हैं. इस दौरान डॉ. किरोड़ी के साथ बस्सी से बीजेपी नेता नारायण मीणा, हेमंत मीणा, अनिल भूडला, उर्मी करोल समेत अन्य मौजूद रहे.
