जयराम रामेश का तंज, कहा- भाजपा के पास सुपर स्टार कैंपेनर ईडी, सीबीआई हैं

जयराम रामेश का तंज, कहा- भाजपा के पास सुपर स्टार कैंपेनर ईडी, सीबीआई हैं
राजस्थान के रण में जारी सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश शनिवार को जयपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्टार कैंपेनर ईडी, सीबीआई हैं.
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना दमखम दिखा रहे हैं. साथ ही बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश जयपुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास भाजपा की तरह सुपरस्टार कैंपेनर नहीं है. बीजेपी के पास ईडी, सीबीआई जैसे सुपरस्टार कैंपेनर हैं, हमारे नेता प्रचार कर रहे हैं.
जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है, जहां शहरी रोजगार गारंटी के लिए विशेष कानून बना है. जहां गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मिलता है. उसी से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. तभी बार-बार संवैधानिक एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है. कर्नाटक सरकार ने एक महीने में अपनी दी हुई गारंटी पूरी की. हमने पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है. कानून की गारंटी दे रहे हैं. कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी ने गलत तथ्यों का प्रचार किया.
ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा हैः जयराम रमेश ने कहा कि "भाजपा के पास दो हथियार हैं. एक हथियार ईडी और दूसरा सीबीआई, जिसका दुरुपयोग हो रहा है. दो दिन तक ईडी और सीबीआई का ब्रेक चलेगा. 2 दिन ब्रेक के बाद फिर से एजेंसी सक्रिय हो जाएगी". उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है. इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गलत आरोप लगा रहे हैं. मोदी और योगी यहां जरूर आएंगे, लेकिन कर्नाटक की जनता ने ध्रुवीकरण को नकारा और राजस्थान की जनता भी यही जवाब देगी. हमें पूरा भरोसा है कि ईडी, सीबीआई, केंद्रीय रणनीति, ध्रुवीकरण को जनता समझ चुकी है.
2024 में भी ध्रुवीकरण की रणनीति होगीः जयराम रमेश ने कहा कि "भाजपा की रणनीति साफ है. हर चुनाव की तरह 2024 में भी ध्रुवीकरण की रणनीति होगी. इस विधानसभा चुनाव के बाद 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियां मिलकर विचार करेंगी कि मुद्दे क्या होंगे?. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र की शहनाई बजती है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. 11 महीने पहले भारत जोड़ो यात्रा में हम चले, जिसमें राजस्थान के सभी नेता शामिल थे. 16 दिन हमने यात्रा निकाली. इसका असर कर्नाटक चुनाव में देखने को मिला. जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने चुनावी हथियार सामाजिक ध्रुवीकरण, भाषा, जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर बनाया है. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है, यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है".
कांग्रेस का प्रचार दो विषयों पर केंद्रितः उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरा प्रचार दो विषय पर केंद्रित है. इन 5 साल में हमने क्या किया, क्या जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हुई हैं, इसके आधार पर जनादेश मांग रहे हैं. इसके साथ ही अगले 5 साल के लिए हम क्या वादे कर रहे हैं और गारंटी दे रहे हैं. उसके आधार पर ही हम जनादेश मांग रहे हैं. वहीं, सीएम के चेहरे को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनादेश मांग रही है, कांग्रेस के नाम और हमारी गारंटी के आधार पर. यह कोई चेहरों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. नतीजे के बाद हमारा आलाकमान विधायकों से बात करता है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. हमारी पार्टी व्यक्ति केंद्रित नहीं है. वहीं, जयराम रमेश ने दौसा में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर कहा कि दौसा जैसी घटना निंदनीय है, ऐसे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
डबल इंजन सरकार हर राज्य में फेलः जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के साथ केंद्र सरकार ने भेदभाव किया है. 3 साल से ईआरसीपी को लेकर पत्र लिखे गए, लेकिन राजस्थान से केंद्रीय मंत्री होने के बाद भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री रेवड़ी की बात नहीं कर रहे हैं, जो 500 रुपए सिलेंडर को रेवड़ी की बात कर रहे थे, वह अब यही घोषणा अपने चुनावी राज्यों में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार हर राज्य में फेल हुई है. इसका उदाहरण मणिपुर है. वहां भाजपा की डबल इंजन सरकार थी, लेकिन अब तक मोदी वहां जा नहीं सके. महाराष्ट्र भी डबल इंजन का उदाहरण है लेकिन महाराष्ट्र में तो इंजन के ड्राइवर भी अलग-अलग हैं.
