राजस्थान के पूर्व डीजीपी राजेंद्र शेखर का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

राजस्थान के पूर्व डीजीपी राजेंद्र शेखर का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
राजस्थान के पूर्व डीजीपी राजेंद्र शेखर का देर रात जयपुर में निधन हो (EX DGP Rajendra Shekhar passed away) गया. शेखर 89 वर्ष के थे. वे पिछले 5 दिनों से जेएलएन मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे.
जयपुर. राजस्थान के पूर्व डीजीपी राजेंद्र शेखर का देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राजेंद्र शिखर 89 वर्ष के थे. पिछले काफी दिनों से उनका स्वास्थ्य नासाज चल रहा था. वे पिछले 5 दिनों से जेएलएन मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे.
शेखर के परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम तक किया जाएगा. शेखर के निधन की खबर सुनने के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. शेखर ने 14 वर्षों तक सीबीआई में भी विभिन्न पदों पर काम किया और सीबीआई निदेशक भी रहे. रिटायरमेंट के बाद शेखर ने विभिन्न विषयों पर कई किताबें भी लिखी जिन्हें काफी सराहा गया.
पढ़ें: सेवानिवृत्त हुए डीजीपी लाठर...कहा- जब भी पुलिस फोर्स को मेरी जरूरत होगी, हाजिर रहूंगा
7 अक्टूबर, 1934 को जन्मे राजेंद्र शेखर ने 1972 में जयपुर एसपी के रूप में काम करना शुरू किया. 1975 में वे प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में काम करने के लिए दिल्ली चले गए. शेखर ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी. सीबीआई में रहते हुए शेखर ने विभिन्न संस्थाओं में काम किया और अपराध व भ्रष्टाचार के कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की. शेखर राजस्थान कैडर के ऐसे पहले आईपीएस थे जिन्होंने सीबीआई निदेशक और राजस्थान के डीजीपी के रूप में दोनों संस्थाओं का नेतृत्व किया. आज राजकीय सम्मान के साथ शेखर का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही कई राजनेता भी शामिल होंगे.
