RPSC Paper Leak Case : ईडी ने पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित तीन के खिलाफ किया चालान पेश

RPSC Paper Leak Case : ईडी ने पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित तीन के खिलाफ किया चालान पेश
ईडी ने गुरुवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के पेपर लीक व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण और अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है.
जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के पेपर लीक व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण और अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. आरोप पत्र में मनी लॉन्ड्रिंग व आईपीसी की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. वहीं, गोपाल सारण, सुरेश ढाका और सुरेश बिश्नोई सहित अन्य के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है.
ईडी के विशेष लोक अभियोजक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी के सदस्य होते हुए भी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पेपर लीक किया. वहीं, अन्य आरोपी भूपेंद्र सारण और अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के जरिए इस पेपर लीक से करोड़ों रुपए हासिल किए थे. इसके बाद आरोपियों ने इस राशि को अपने परिवारजनों के नाम से प्रॉपर्टी सहित अन्य जगह पर निवेश किया था.
इस मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को 18 अप्रैल और ईडी ने 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि कटारा ने पेपर को 60 लाख रुपए में अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को बेचा था. इसके बाद अन्य लोगों ने भी लाखों रुपए लेकर इन पेपर्स को आगे बेचान किया था. फिलहाल विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को करने की बात कही है.
