Diwali 2023: छोटी काशी की रोशनी में भक्ति की बयार, जयपुर की धरा पर उतरा बुर्ज खलीफा से लेकर चंद्रयान

Diwali 2023: छोटी काशी की रोशनी में भक्ति की बयार, जयपुर की धरा पर उतरा बुर्ज खलीफा से लेकर चंद्रयान
Diwali 2023, जयपुर सहित पूरे प्रदेश में दिवाली की धूम है. यहां कई प्रमुख स्थानों और चौराहों पर विशेष लाइटिंग की गई है. इसके अलावा थीम बेस्ड झांकियां सबको आकर्षित कर रही हैं.
जयपुर. छोटी काशी की विश्व प्रसिद्ध रोशनी में इस बार भक्ति की बयार बही. यहां छोटी चौपड़ पर समुद्र मंथन, कई बाजारों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं, कंधे पर राम लक्ष्मण को बैठाकर भगवान शिव की आरती उतारते हनुमान और शिव परिवार झांकियां सजाई गई हैं. इसके साथ ही शहर के 150 बड़े बाजारों में अलग-अलग थीम पर झांकियां सजाई गईं. इसके साथ ही जयपुर की सरजमीं पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग भी हुई और बुर्ज खलीफा भी देखने को मिला. वहीं, बाजारों में 25 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सेल्फी प्वाइंट, पोस्टर-बैनर और अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक भी किया जा रहा है.
बाजारों को आकर्षक थीम पर रोशन किया : नाहरगढ़ से जयपुर का विहंगम दृश्य देखने को मिला, जिसमें पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ दिखा. जयपुर में शहर वासियों ने अपने घरों को सजाया. व्यापारियों ने बाजारों को आकर्षक थीम पर रोशन किया, जिसे निहारने के लिए शहर वासी भी बाजारों में निकले. जयपुर के एमआई रोड, नेहरू बाजार, जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार और चांदपोल बाजार रोशनी से जगमगाए. वहीं, परकोटा के बाहर भी राजापार्क, वैशाली नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा के बाजारों में विशेष सजावट की गई.
चांदपोल में करीब 15 देवी-देवताओं की झांकियां : छोटी चौपड़ पर देवताओं और दानवों की ओर से किए गए समुद्र मंथन की झांकी ने वहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को इस नजारे को अपने कमरे में कैद करने पर मजबूर किया. इसी तरह पूरे चांदपोल में करीब 15 देवी-देवताओं की झांकियां सजाई गईं, जिसमें कालिया नाग पर नाचते भगवान श्री कृष्ण आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, त्रिपोलिया गेट पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को भी दर्शाया गया. इसके अलावा जयपुर की सरजमीं पर बुर्ज खलीफा से लेकर डिजनी वर्ल्ड भी उतरा. शहर की सभी प्रमुख सरकारी इमारतों और मॉन्यूमेंट्स पर भी विशेष साज-सज्जा की गई.
इस दौरान शहरवासी इन झांकियों और डेकोरेशन के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिखे. सभी बाजारों में मतदान के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर, बैनर और सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जयपुर व्यापार महासंघ ने रात 1 बजे तक रोशनी चालू रखने की अनुमति ली है. ऐसे में शहर वासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी जयपुर की प्रसिद्ध रोशनी का लुत्फ उठाने का अतिरिक्त समय मिलेगा.
