Handloom Workshop in Jaipur: जयपुर में लगा डिजाइन विकास कार्यशाला, आर्टिजन्स को दी नए ट्रेंड की जानकारी

Handloom Workshop in Jaipur: जयपुर में लगा डिजाइन विकास कार्यशाला, आर्टिजन्स को दी नए ट्रेंड की जानकारी
जयपुर के झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया में भारतीय शिल्प संस्थान में राज्यव्यापी हाथकरघा प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में वीवर्स और आर्टिजन्स को टैक्सटाइल में प्रचलित डिजाइन्स के नए ट्रेंड की जानकारी दी गई.
जयपुर. राज्यव्यापी हथकरघा प्रोत्साहन के लिए एकदिवसीय डिजाइन विकास कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जयपुर में हुआ. यह आयोजन राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेट कॉरपोरशन लिमिटेड की तरफ से भारतीय शिल्प संस्थान के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम शहर के झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया में भारतीय शिल्प संस्थान में रखा गया.
कार्यशाला में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध डिजाइनर्स, नेशनल अवार्डीज, कला विशेषज्ञों, हाथकरघा उद्योग के लगभग 30 आर्टिजन्स और वीवर्स ने भाग लिया. इस मौके पर राजस्थान स्टेट हैण्डलूम डवलपमेंट कार्पोरेशन की अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा अरोड़ा ने बताया कि वर्कशॉप में आईआईसीडी की फैकल्टी की तरफ से वीवर्स और आर्टिजन्स को टैक्सटाइल में प्रचलित डिजाइन्स के नए ट्रेंड की जानकारी दी गई.
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को अपने वार्डरोब में हैंडलूम वस्त्रों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करना चाहिए. जिससे राज्य के बुनकरों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके. साथ ही राज्य के परंपरागत हाथकरघा क्रॉफ्ट्स को सरंक्षण और प्रोत्साहन दिया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि हथकरघा को उचित मंच देने के लिए विभाग काम कर रहा है और इससे जुड़े कारीगरों के बनाए गए उत्पादों को कई प्लेटफार्म पर बेचा जा सके इसकी भी तैयारी की जा रही है.
पढ़ें: National Handloom Day: मरुधरा की एक पहचान हैंडलूम उत्पाद भी, दिक्कतें भी कम नहीं जरूरत तालमेल की!
आर्टिजन अपने-अपने काम में माहिर: भारतीय शिल्प संस्थान की निदेशिका डॉक्टर तूलिका गुप्ता ने बताया कि वर्कशॉप में शामिल होने वाले आर्टिजन अपने-अपने काम में माहिर हैं. हमारी फैकल्टी इस वर्कशॉप के दौरान इन्हें नए तरीके के डिजाइन सिखाएगी, जिससे इनके प्रोडक्ट हाथों-हाथ समान बिक सके. वर्कशॉप में भाग लेने के लिए मांगरोल, कैथून, कोटा, बालोतरा, बाड़मेर, आमेर, जयपुर, किशनगढ़, बगरू, सांगानेर और चित्तौड़गढ़ से आर्टिजन्स ने भाग लिया.
