जयपुर: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दबे तीन मजदूरों की मौत

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:56 AM IST

Tragic accident in Jaipur

जयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश (Tragic accident in Jaipur) आया. जिसकी जद में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक (Tragic accident in Jaipur) हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान तीसरे मजदूर की भी मौत हो गई.

बता दें, कालवाड़ थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में (Jaipur Sewage Treatment Plant Accident) वॉल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए चेंबर में तीन मजदूर उतरे थे. इसी क्रम में अचानक ऊपर से मलबा ढह गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और सिविल डिफेंस को दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम (Jaipur Civil Defense Team) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई व एक की हालत गंभीर थी. बताया गया कि तीनों मजदूर बिना किसी उपकरण व संसाधन के वॉल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए चेंबर में उतरे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

इसे भी पढ़ें - CBN कोटा की MP में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की 19 किलो से ज्यादा अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि कालवाड़ के गजाधरपुरा गांव में जेडीए का ट्रीटमेंट प्लांट है, जहां यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में वॉल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए चेंबर में 20 वर्षीय रवि और 25 वर्षीय विनोद और सनी उतरे थे. इसी दौरान अचानक से मलबा ढह गया और तीनों उसमें दब गए.

महेंद्र ने बताया कि रवि मलबे में सबसे ऊपर फंसा था, जिसे वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने मलबे के नीचे डूबने से बचा लिया और सिविल डिफेंस टीम को तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब दो घंटे बाद रवि, विनोद और सनी को चेंबर से बाहर निकाला गया. तीनों को टर्मिनस के जरिए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने विनोद और सनी को मृत घोषित कर दिया. रवि इलाजरत है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated :Nov 21, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.