राजस्थान विनियोग विधेयक को लेकर सदन में बनी भ्रम की स्थिति, स्पीकर ने BJP विधायक को कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:22 PM IST

स्पीकर सीपी जोशी और बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़

विधानसभा में बुधवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक (Rajasthan Appropriation Bill) को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई. इसके बाद सदन के भीतर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक हंगामा करते हुए नजर आए.

जयपुर: विधानसभा में बुधवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक (Rajasthan Appropriation Bill) को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही. सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) को स्पीकर सीपी जोशी ने अपने चेंबर में बुलाकर इसे मुख बंद के जरिए पारित करने की बात कही थी. लेकिन सदन में जब इस पर कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा (Congress MLA Rohit Bohra) को बोलने की अनुमति दी गई तो बीजेपी विधायक बिफर गए. इस बीच स्पीकर जोशी ने मोर्चा संभाला और राजेंद्र राठौड़ को आड़े हाथ लिया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने (BJP MLA Rajendra Rathod) विनियोग विधेयक (संख्या 3) पर बोहरा को बोलने की इजाजत का विरोध किया. उन्होंने सभापति राजेंद्र पारीक से कहा कि स्पीकर ने इसे मुख बंद के जरिए पारित करवाने की बात कही थी. साथ ही राठौड़ ने कहा कि अगर मुंह बंद के जरिए अगर यह विधेयक पारित नहीं होता है तो फिर गलत संदेश जाएगा.

इसे भी पढ़ें - सदन में लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर भिड़े डोटासरा और गुलाब चंद कटारिया, स्पीकर ने मंत्री को दी नसीहत

वहीं, स्पीकर जोशी ने कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को इस बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन हो सकता है कि उन्हें सुनने में कुछ कंफ्यूजन हुई हो. आगे उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को सदन में होने वाले कामकाज की पूरी जानकारी थी, तब भी उन्होंने इस पर तैयारी नहीं की. इधर, स्पीकर सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ की तरफ देखते हुए कहा कि आप इस सदन में काफी पुराने सदस्य है. ऐसे में मैं नहीं मान सकता कि आप बिना तैयारी के सदन में आ गए होंगे. विधेयक पर चर्चा के दौरान गुलाबचंद कटारिया बार-बार यह कहते नजर आए कि इस विनियोग विधेयक के जरिए 44000 करोड़ सरकार लेगी, जिसमें 18000 करोड़ केंद्र से मिलेगा. जिस पर मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि यह राशि 44000 करोड़ नहीं, बल्कि 4402 करोड़ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.