Clash over office in SMS Stadium: खेल परिषद और वॉलीबॉल एसोसिएशन आमने-सामने, खिलाड़ी बैठे धरने पर, जानिए मामला
Updated on: Jan 20, 2023, 11:45 PM IST

Clash over office in SMS Stadium: खेल परिषद और वॉलीबॉल एसोसिएशन आमने-सामने, खिलाड़ी बैठे धरने पर, जानिए मामला
Updated on: Jan 20, 2023, 11:45 PM IST
राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन के एसएमएस स्थित कार्यालय को खेल परिषद ने खाली करवा (Volleyball association office get vacated) लिया. इसे लेकर एसोसिएशन ने खेल परिषद पर गलत तरीके से कार्यालय खाली करवाने का आरोप लगाया और खिलाड़ी धरने पर बैठ गए.
जयपुर. राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन और राजस्थान क्रीड़ा परिषद आमने-सामने हो गए हैं. इसका कारण है एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन का दफ्तर. एसोसिएशन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खेल परिषद ने गलत तरीके से दफ्तर का ताला तोड़ा. तो वहीं खेल परिषद का कहना है कि एसोसिएशन से किया गया एमओयू समाप्त हो चुका था, तो ऐसे में कानूनी कार्रवाई के तहत दफ्तर को खाली किया गया है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को वॉलीबॉल खेल से जुड़े खिलाड़ी धरने पर बैठ गए. राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव राम अवतार जाखड़ ने खेल परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित वालीबॉल एसोसिएशन के दफ्तर में खेल परिषद की ओर से ताले तोड़ दिए गए. इस ऑफिस में राजस्थान के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नेशनल चैंपियनशिप के प्रमाण पत्र भी थे. एसोसिएशन का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के खेल परिषद के अधिकारियों ने एसोसिएशन के दफ्तर के ताले तोड़े जबकि एमओयू को बढ़ाने के लिए खेल परिषद को पत्र लिखा गया था.
पढ़ें: RCA के बाउंसर और खेल परिषद कर्मचारियों के बीच विवाद, आयोजकों के फूले हाथ पांव
अवैध कब्जे का आरोप: खेल परिषद के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई 2022 में खेल परिषद और एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू खत्म हो गया था और ऑफिस खाली करने को लेकर कई बार पत्र भी लिखे गए. स्पोर्ट्स काउंसिल के खेल अधिकारी श्यामवीर का कहना है कि वर्ष 2007 में 15 साल के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और वॉलीबॉल संघ के बीच एमओयू किया गया था. लेकिन अब यह एमओयू खत्म हो चुका है. खेल परिषद की ओर से एसोसिएशन को ऑफिस खाली करने को लेकर कई बार पत्र भी लिखा गया, लेकिन एसोसिएशन ने ऑफिस पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है जिसके बाद बीते दिनों प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से दफ्तर खाली करवाया गया है.
